सूर्यकुमार यादव
ICC Rankings: भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान की बादशाहत खत्म करते हुए टी20 रैंकिग में नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। 32 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्या को टी20 वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। आईसीसी की तरफ से जारी ताजा रैंकिग में सूर्या नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं जबकि पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान एक स्थान के नुकसान के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं।
गौरतलब है कि सूर्या इससे पहले 828 अंक के साथ तीसरे स्थान पर थे, लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 51 रन और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 68 रन की पारी का फायदा उनकी रैंकिंग में हुआ। वह अब 35 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 863 रेंटिग प्वांइट लेकर टॉप पर पहुंच चुके हैं।