Twitter Blue Tick: भारत के लोगों को ब्लू टिक के लिए कितना देना होगा चार्ज? क्या मिलेंगी सुविधाएं? यहां जानें

  


Twitter Blue Tick Price In India: सोशल मीडिया की बात की जाए, तो पिछले कुछ दिनों से सबसे ज्यादा चर्जा ट्विटर की है और यहां पर कई मुद्दों की चर्चा तेजी से है। लेकिन एक ऐसा मुद्दा भी है जिस पर काफी दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है और वो है ब्लू टिक के लिए चार्ज। जी हां, एलन मस्क द्वारा किए गए एक ट्वीट के बाद से इस बात को जोर मिला कि अब ट्विटर ब्लू टिक वाले यूजर्स से चार्ज करेगा। ऐसे में ज्यादातर लोग इस बात के विरोध में खड़े नजर आए, क्योंकि चार्ज 20 अमेरिकी डॉलर बताया गया। हालांकि, अब खुद एलन मस्क ने एलान किया है कि ट्विटर के ब्लू टिक वाले यूजर्स को प्रतिमाह 8 डॉलर यानी लगभग 660 रुपये देने होंगे। लेकिन ऐसे में सवाल ये है कि भारत के यूजर्स को भी क्या इतना ही चार्ज देना होगा या इसमें कुछ कम ज्यादा हो सकता है? क्योंकि ये सवाल खुद एलन मस्क ने अपने ट्वीट के जिरए खड़ा कर दिया है। अगर आप भी इस सवाल को लेकर उलझन में हैं, तो चलिए इसका जवाब जानने की कोशिश करते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...

क्या लिखा ट्वीट में मस्क ने?

  • दरअसल, एलन मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा 'यूजर्स को ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर फीस के रूप में देने होंगे।' यहां उन्होंने ये भी बताया कि अलग-अलग देशों के लिए ये फीस अलग-अलग होगी। इसके साथ ही उन्होंने इस फीस के बदले मिलने वाले फायदों के बारे में भी बताया।

भारत में क्या होगा चार्ज?

  • ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि भारत के ब्लू टिक वाले यूजर्स के लिए ये चार्ज कितना होगा? जैसा कि एलन मस्क ने बताया कि यूजर्स से 8 डॉलर यानी लगभग 660 रुपये प्रतिमाह लिए जाएंगे। लेकिन यहां उन्होंने एक बात और कही कि ये फीस हर देश के लिए अलग-अलग होगी।
  • इसलिए अभी ये कहना साफ नहीं है कि भारत में इसका चार्ज कितना होगा, लेकिन अगर ओटीटी या बाकी प्लेटफॉर्म की तुलना बाकी देशों से की जाए तो ये भारत में कम नजर आती है। ऐसे में जानकार मान रहे हैं कि हो सकता है कि ट्विटर की ये फीस (लगभग 660 रुपये महीना) भारत में और कम हो सकती है। हालांकि, ये तो तभी साफ हो पाएगा, जब भारतीय यूजर्स को ट्विटर की तरफ से सब्सक्रिप्शन फीस की जानकारी दी जाएगी।

सब्सक्रिप्शन लेने पर मिलेंगे ये फायदे:-

  1. लंबे ऑडियो और लंबे वीडियो ट्विटर पर पोस्ट कर पाएंगे
  2. ब्लू टिक यूजर्स को नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले में आधे विज्ञापन दिखेंगे
  3. एलन मस्क के मुताबिक, अगर पब्लिशर्स ट्विटर के साथ समझौता करते हैं, तो ट्विटर ब्लू सबस्क्राइबर्स पेड आर्टिकल मुफ्त में पढ़ सकते हैं
  4. मस्क के मुताबिक, इस सब्सक्रिप्शन के कारण ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ेगा और साथ ही कॉन्टेंट क्रिएटर्स को रिवॉर्ड भी मिलेगा।



Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad