Haryana Panchayat Election 2022 Live: कैथल में फर्जी वोटिंग पर हंगामा, नारनौल में मतदान केंद्र के बाहर पथराव

 


11:47 AM, 02-Nov-2022

 

पहले 4 घंटे में 26 फीसदी वोटिंग

नौ जिलों में सुबह 11 बजे तक 26 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं। पहले 4 घंटे में नूंह जिला वोटिंग में सबसे आगे रहा है। यहां 31 फीसदी लोगों ने वोट डाले हैं। भिवानी, झज्जर और कैथल जिले में वोटिंग की धीमी रफ्तार बनी हुई है।

11:28 AM, 02-Nov-2022

कैथल में नेशनल हाईवे जाम

कैथल के खड़क पांडवा में फर्जी वोटिंग के विरोध में लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया है। एक पार्टी ने दूसरी पार्टी पर मतदान में धांधली का आरोप लगाकर चुनाव का बहिष्कार किया है।

11:19 AM, 02-Nov-2022

महेंद्रगढ़ में सुबह 11 बजे तक 25.6 फीसदी मतदान 

महेंद्रगढ़ जिले में 11 बजे तक 25.6 प्रतिशत मतदान हुआ है। 28.8 प्रतिशत के साथ निजामपुर खंड मतदान प्रतिशत में सबसे आगे है।

11:06 AM, 02-Nov-2022

झज्जर में हंगामा

झज्जर के कोट गांव में पोलिंग बूथ के बाहर ग्रामीणों ने हंगामा किया। जिसके बाद पोलिंग बंद कर दी गई। तहसीलदार व डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर मतदान शुरू करवाया।

10:52 AM, 02-Nov-2022

नारनौल के गांव रोपड़ सराय में पथराव 

नारनौल में निजामपुर खंड के गांव रोपड़ सराय में मतदान केंद्र के बाहर दो गुटों में पथराव हो गया। पथराव में 10 से 12 लोग घायल हो गए, जिनमें दो गंभीर हैं। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायलों को जयपुर ले जाया गया। मतदान केंद्र पर वोटिंग जारी है मतदान केंद्र पर तनाव का माहौल बना हुआ है।

10:36 AM, 02-Nov-2022

भिवानी में तीन घंटे में 17.2 फीसदी मतदान

भिवानी में बुधवार सुबह सात बजे ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। महिलाओं और युवाओं के साथ मतदान के प्रति बुजुर्गों में भी काफी रुझान दिखाई दिया। महज तीन घंटे में ही जिले के बूथों पर 17.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। दिव्यांग और बीमार लोगों ने भी मतदान केंद्रों पर स्वजनों के सहारे मतदान किया। तोशाम क्षेत्र 100 वर्षीय सुनहरी देवी ने भी मतदान किया वहीं गांव देवराला में 98 वर्षीय समसु ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। गांव चांग के मतदान केंद्र पर रामकौर देवी को परिजन चारपाई पर ही लेटाकर मतदान केंद्र पर वोट डलवाने के लिए लेकर पहुंचे। भिवानी जिले में 659450 मतदाताओं में से सुबह सात बजे से 10 बजे तक 118057 मतदाताओं ने मतदान का इस्तेमाल किया।

10:16 AM, 02-Nov-2022

पानीपत में तीन घंटे में 17.3 फीसदी वोटिंग

पानीपत में सुबह 10 बजे तक 17.3 प्रतिशत पोलिंग हुई है। 4.5 लाख मतदाताओं में से अब तक 79228 ने मतदान किया।

09:57 AM, 02-Nov-2022

गांव मोरूंड में पोलिंग रूकी

नारनौल के गांव मोरूंड में पोलिंग रोक दी गई है। मतदान केंद्र नंबर 70 पर एक महिला बार बार वोट डालती हुई पकड़ी गई है

09:33 AM, 02-Nov-2022

पहले दो घंटे में 7.3 फीसदी वोटिंग

हरियाणा पंचायत चुनाव के पहले चरण में पंच, सरपंच के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई। सुबह 9 बजे तक नौ जिलों में 7.3 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं। पहले दो घंटे में कैथल और नूंह वोटिंग में सबसे आगे रहे हैं। यहां 8.1 फीसदी लोगों ने वोट डाले हैं। झज्जर अभी सबसे पीछे है, यहां 6.0 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया है। 364527 लोगों ने अभी तक वोट डाले हैं।

09:31 AM, 02-Nov-2022

चुनाव से पहले रात को गांव टहला में भिड़े दो गुट

नारनौल के गांव टहला में मतदान की पूर्व रात मंगलवार को सरपंच समर्थित दो गुटों में भिड़ंत हो गई। जिसके चलते गांव में भारी तनाव पैदा हो गया। पोलिंग पार्टियों ने उक्त मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस बल देर रात मौके पर पहुंच स्थिति पर काबू पाया। वहीं बुधवार मतदान के चलते दोबारा तनाव की स्थिति न पैदा हो इसके लिए गांव टहला के मतदान केंद्र पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

09:14 AM, 02-Nov-2022

घूंघट कर वोट डालने का विरोध

नारनौल के नांगल चौधरी में गांव नायन में बूथ नंबर 64 पर महिलाओं द्वारा घूंघट कर वोट डालने पर उम्मीदवारों ने विरोध जताया। इस दौरान उम्मीदवारों के समर्थक आपस में उलझ गए। उम्मीदवारों का कहना है कि महिला का चेहरा देखकर वोट डालने दिया जाए। घूंघट में फर्जी वोट पड़ने की संभावना रहती है।

08:58 AM, 02-Nov-2022

फरल के बूथ नंबर 45 पर देरी से शुरू हुआ मतदान

कैथल के गांव फरल के बूथ नंबर 45 पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी होने के कारण मतदान 15 मिनट देरी से शुरू हुआ।  वहीं चलाना में बूथ नंबर 26 पर डेढ़ घंटे में 12 फीसदी मतदान हो चुका है। 971 कुल वोटों में से 126 मतदाताओं ने मतदान कर दिया है। इसमें 55 महिला शामिल हैं।

08:35 AM, 02-Nov-2022

पंचकूला में सात फीसदी वोटिंग

नौ जिलों में प्रथम चरण के लिये सरपंच और पंच के लिए मतदान जारी है। सुबह 8.30 बजे तक 4.9 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सबसे अधिक पंचकूला में 7 प्रतिशत मत पड़े हैं।

08:26 AM, 02-Nov-2022

झज्जर में पहले घंटे में 1.3 फीसदी मतदान

झज्जर जिले के ढलानवास गांव में दो उम्मीदवारों के बीच विवाद के कारण करीब 10 मिनट मतदान प्रक्रिया रुकी रही। जिले में पहले एक घंटे में 1.3 प्रतिशत मतदान हुआ है।

08:08 AM, 02-Nov-2022

पहले घंटे का मत प्रतिशत

महेंद्रगढ़ में पहले एक घंटे में 0.1 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब तक सभी 8 खंडों में 575 वोट पोल हुए हैं। पानीपत में सुबह 8 बजे तक सिर्फ 721 वोट पोल हुई। ये महज 0.2 प्रतिशत है।



Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad