झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने किया तलब, अवैध खनन मामले में कल होगी पूछताछ

 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन - India TV Hindi News

Image Source : PTI
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन जारी किया है। ईडी ने उन्हें 3 नवंबर को अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए 11:30 बजे रांची स्थित ईडी दफ्तर में हाजिर होने को कहा है। सूचना है कि ईडी ऑफिस की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने पुलिस मुख्यालय को इस बारे में पत्र भी भेजा है। पत्र की प्रति केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को भी दी गई है।  

यह बदले की राजनीति है: मनोज पांडे

ईडी की ओर से भेजे गए समन पर जेएमएम के मनोज पांडे ने कहा कि ईडी अपना काम करेगी। अन्याय होने पर हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। पता नहीं ईडी सीएम को तलब कर सकती है क्या? अगर ऐसा है, तो सीएम कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद जवाब देंगे। क्या उन आरोपों के लिए उन्हें समन भेजना कानूनी है? अगर ऐसा है तो कई मामलों में पीएम को भी तलब किया जाना चाहिए। यह बदले की राजनीति है। 

समन भेजने के पीछे ये हैं मुख्य कारण

बता दें, सीएम सोरेन को समन जारी करने का मुख्य कारण उनके विशेष प्रतिनिधि पंकज मिश्रा द्वारा अवैध खनन में शामिल होने और 42 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के अलावा अन्य कई मामले हैं। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में फंसी आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल को खान विभाग में पदस्थापित करने के कारणों के अलावा प्रेम प्रकाश के घर से मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों के नाम आवंटित दो एके-47 और 60 गोलियों का मिलना शामिल है।  

Latest Live India News

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad