भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स निफ्टी, जानिए कहां है कमाई का मौका

 Stock Market- India TV Paisa

Photo:FILE Stock Market

कल रात घोषित हुए अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नतीजों के बाद से वैश्विक बाजारों में गिरावट दिखाई दे रही है। इसका असर आज भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखाई दे रहा है। आज सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स 99.29 अंक या 0.16% नीचे 63,129.22 पर और निफ्टी 17.10 पॉइंट या 0.09% नीचे 18,738.80 पर खुला। आज लगभग 1312 शेयरों में तेजी, 678 शेयरों में गिरावट और 104 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर आज लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। 

आज के कारोबार में सेंसेक्स पर नेस्ले, हिंदुस्तान लीवर, सनफार्मा, अल्ट्राटेक, एशियन पेंट्स, आईटीसी, मारुति, टाइटन, एचसीएल और टाटा स्टील ही हरे निशान पर हैं। वहीं इंडसइंड बैंक और इंफोसिस में गिरावट 1 प्रतिशत से अधिक की दर्ज की गई है। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, महिंद्रा और रिलायंस भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। 

Stock Market

Image Source : FILE

Stock Market Live

बुधवार को सेंसेक्स 85 अंक चढ़कर बाजार बंद 

बुधवार के बाजार की बात करें तो बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 85.35 अंक यानी 0.14 प्रतिशत चढ़कर 63,228.51 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 63,274.03 के ऊपरी स्तर तक गया और 63,013.51 के निचले स्तर तक भी आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39.75 अंक यानी 0.21 प्रतिशत बढ़कर 18,755.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा स्टील में सर्वाधिक 2.39 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 

विदेशी बाजारों में मिलाजुला कारोबार

कल रात आए यूएस फेड के नतीजों का असर बाजार में मिलाजुला देखने को मिला। अमेरिकी बाजारों की बात करें तो डाओ जोन्स 232 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं नैसडैक में 53 अंकों की तेजी आई। एशियाई बाजारों की बात करें तो निक्केई, हैंगसैंग के अलावा ताइवान के बाजार आज हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं कोरिया का कोस्पी लाल निशान पर है। हालांकि शंघाई के बाजार अभी सपाट कारोबार कर रहे हैं। 

Latest Business News

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad