होंडा ने लॉन्च किया नया यूनिकाॅर्न, दमदार खूबियों से लैस इस बाइक की दिल्ली में इतनी होगी कीमत

 honda unicorn- India TV Paisa

Photo:HONDA होंडा यूनिकाॅर्न

होंडा ने आज नया यूनिकॉर्न लॉन्च करने की घोषणा की है। ओबीडी 2 कम्प्लायन्ट 2023 यूनिकाॅर्न में 160 सीसी PGM-FI इंजन दिया गया है जो इस बाइक को बेहतर परफोर्मेन्स और शानदार राइडिंग पावर देता है। नई 2023 यूनिकाॅर्न एबीएस (एंटी-ब्रेक सिस्टम) के साथ आती है जो सड़क पर ब्रेकिंग का बेहतर परफोर्मेन्स देती है। नई यूनिकाॅर्न में फ्रंट और रियर ट्यूबलैस टायर्स हैं। सीट के नीचे हाई परफोर्मेन्स रियर मोनो शाॅक सस्पेंशन है जिसे आधुनिक सख्त और फ्लेक्सिबल डायमण्ड फ्रेम पर माउंट किया गया है। यह राइड को आरामदायक बनाने में मदद करता है। किसी भी रोड पर फर्राटा भरने के लिए इसमें उंचा ग्राउण्ड क्लीयरेन्स (187mm) और लंबा व्हीलबेस (1335mm) दिया गया है। इसकी लंबी सीट (715mm) की वजह से लंबी दूरी की राईड भी बेहद सुविधाजनक बन जाती है। यह सील चेन के साथ आती है, जिसे बार-बार एडजस्ट नहीं करना पड़ता और कम रखरखाव की जरूरत होती है। इंजन स्टाॅप स्विच के साथ छोटे स्टाॅप पर इंजन को एक ही फ्लिक के साथ बंद किया जा सकता है। 

भव्य और प्रीमियम स्टाइल 

स्मोक्ड स्क्रीन वाला चैड़ा फ्रंट काउल और बड़ा टैंक इसे माचो बोल्ड कैरेक्टर देता है। साईड कवर पर क्रोम स्ट्रोक, फ्रंट काउल पर क्रोम गार्निश और फ्यूल टैंक पर 3डी होण्डा विंग मार्क, मोटरसाइकिल को प्रीमियम अपील देते हैं। सिग्नेचर टेल लैम्प डिज़ाइन और मीटर कंसोल इसकी पर्सनेलिटी को और भी खास बना देता है।  

10 साल की वारंटी 

एचएमएसआई 2023 यूनिकाॅर्न पर स्पेशल 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैण्डर्ड और 7 साल का एक्सटेंडेड वारंटी) लेकर आई है। 

कीमत और कलर्स

2023 यूनिकाॅर्न 4 कलर्स-पर्ल इग्नियस ब्लैक, इम्पीरियल रैड मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक और पर्ल साइरन ब्लू में उपलब्ध है। नई 2023 यूनिकाॅर्न 1,09,800 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है। 

Latest Business News


Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad