Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: मुंबई की टीम ने जीता खिताब, सरफराज बने जीत के हीरो

 Mumbai Team- India TV Hindi News

Image Source : BCCI DOMESTICS
Mumbai Team

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: घरेलू क्रिकेट की दिग्गज मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को फाइनल में 3 विकेट से हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली टी20 खिताब जीत लिया। मुंबई के लिए स्पिनर तनुष कोटेन ने 15 रन देकर और मध्यम तेज गेंदबाज मोहित अवस्थी ने 21 रन देकर 3-3 विकेट लिए। हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 143 रन बनाए।

सरफराज ने दिलाई जीत

जवाब में मुंबई ने जल्दी विकेट गंवाए लेकिन सरफराज ने 31 गेंद में 36 रन बनाकर तीन गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिलाई। पहले फील्डिंग का मुंबई का फैसला सही साबित हुआ जब मोहित ने हिमाचल के विकेटकीपर अंकुश बैंस (4) और सुमित वर्मा (8) को पहले पांच ओवर में आउट किया। स्पिनर तनुष ने 8वें ओवर में हिमाचल को दोहरे झटके दिए। पहले उन्होंने निखिल गंगटा (22) को पवेलियन भेजा और फिर नितिन शर्मा का विकेट लिया। हिमाचल का स्कोर पांच विकेट पर 52 रन था। निचले क्रम में आकाश वशिष्ठ (25), एकांत सेन (37) और मयंक डागर (21 नाबाद) ने उपयोगी पारियां खेली।

नहीं चला शॉ और रहाणे का बल्ला

मुंबई की शुरुआत खराब रही जब पृथ्वी शॉ (11) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (1) सस्ते में आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल (27) और श्रेयस अय्यर (34) ने 41 रन की साझेदारी की जिसे मयंक डागर ने तोड़ा। मुंबई का स्कोर एक समय 7 विकेट पर 119 रन था जिसके बाद सरफराज ने एक छोर संभालकर टीम को जीत तक पहुंचाया। आखिरी दो ओवर में मुंबई को 23 रन चाहिए थे और सरफराज ने 19वें ओवर में दो चौके तथा एक छक्का लगाया। आखिरी ओवर में तनुष ने पहली गेंद पर दो रन लिए लेकिन दूसरी गेंद खाली रही। अगली गेंद पर तनुष ने छक्का जड़ दिया।

Latest Cricket News



Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad