सेना में भर्ती होने का सपना लिए बदल रही कश्मीर के युवाओं की सोच, एडमिट कार्ड के लिए लगी लंबी कतार।

 Kashmir- India TV Hindi News

Image Source : INDIA TV
श्रीनगर के आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस के बाहर लगी युवाओं की लाइन

कश्मीर के युवाओं की सोच बदल रही है और ताजा तस्वीरें इस बात की पूरी तरह से गवाही दे रही हैं। दरअसल शनिवार (5 नवंबर) को इंडियन आर्मी अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली में कश्मीरी युवाओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। ये कतारें श्रीनगर के आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस के बाहर लगी हुई थीं। 

हफ्तछिनार इलाके में युवाओं की ये भीड़ इंडियन आर्मी का हिस्सा बनने के लिए थी और ये युवा अपने एडमिट कार्ड को हासिल करने के लिए सुबह 4 बजे से लाइन में लगे थे। ठंड और बारिश का भी इन पर कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा था। ये युवा कश्मीर के विभिन्न जिलों खासकर (कुपवाड़ा, हंदवारा, बारामूला और अनंतनाग) से शुक्रवार रात से ही यहां पहुंचने लगे थे।

लाइन में खड़े युवा इस साल 17 सितंबर को शुरू हुई अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली का हिस्सा हैं, जो बारामूला के पट्टन हैदरबीघ आर्मी रिक्रूटमेंट सेंटर में हो रही है। इन युवाओं ने अपना पहला पड़ाव पार कर लिया है। इसमें फिटनेस, मेडिकल और रनिंग शामिल है। 

अग्निवीर रिक्रूटमेंट के तहत सेना में शामिल होने के लिए इन युवाओं को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। ये परीक्षा इसी महीने की 13 तारीख को हो सकती है। इस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड हासिल करने आए युवा काफी खुश दिखाई दिए। 

युवाओं ने इंडिया टीवी से की खास बातचीत

एडमिट कार्ड हासिल करने पहुंचे युवाओं ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि उनका सपना सच हो रहा है और वह सेना में जाकर देश की रक्षा करेंगे। काफी मेहनत के बाद ये मौका आया है। युवाओं ने बताया कि उन्होंने फिजिकल और मेडिकल परीक्षा पास कर ली है। अब मंजिल केवल एक परीक्षा दूर है। 

बता दें कि इस साल अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली का सेना ने आयोजन किया है। इसमें जम्मू कश्मीर के 10 जिलों और लद्दाख के 2 जिलों से हजारों लोग भर्ती मुहिम में शामिल होने पहुंचे थे। 

Latest Live India News




Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad