TRP: बिग बॉस 17 ने आते ही पलटी बाजी, ‘अनुपमा’, ‘ये रिश्ता’ और ‘तारक मेहता’

 BARC TRP List 42nd Week - India TV Hindi

Image Source : X
BARC TRP List 42nd Week

नई दिल्लीः 42वें हफ्ते की BARC टीआरपी रेटिंग जारी हो गई है। इस लिस्ट को देखकर सास बहू ड्रामा वाले टीवी सीरियल लवर्स को झटका लगने वाला है वहीं सलमान खान के फैंस खुशी से झूमने वाले हैं। क्योंकि 'बिग बॉस 17' ने शुरुआत के साथ ही टीआरपी लिस्ट पर कब्जा कर लिया है। इस रियलिटी शो ने लिस्ट में सीधे टॉप 5 पर एंट्री करके सबको हिला दिया है। हमेशा टॉप 5 में रहने वाले 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अब काफी नीचे लुढ़क चुके हैं। वहीं 'अनुपमा' की व्यूअरशिप में लगातार गिरावट जारी है। 

'अनुपमा' से बोर हुए दर्शक 

हिंदी टीवी सीरियल की लिस्ट में 'अनुपमा' और 'गुम है किसी के प्यार में' के बीच लंबे समय से एक कड़ा मुकाबला नजर आ रहा था। लेकिन अब लगातार 'अनुपमा' की रेटिंग में गिरावट जारी है। दो सप्ताह पहले 'अनुपमा' ने 2.6 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन्स पाए थे, इसके बाद बीते सप्ताह इसे केवल 2.2 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन्स हासिल थे। वहीं इस सप्ताह के अंक देखकर ऐसा लग रहा है कि अब इस शो का दौर खत्म हो चुका है। क्योंकि शो को इस सप्ताह सिर्फ 1.9 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन्स मिले हैं। वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' ने एक बार फिर लिस्ट में नंबर 1 पर जगह बनाई है, इसे 2.3 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन्स मिले हैं।

सलमान खान ने मारी 'दबंग' वाली एंट्री

सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' शुरु हो चुका है। शो में हर दिन होती बहसें और झगड़े शो की टीआरपी को उछाल दे रहे हैं। शो ने लिस्ट में आते ही टॉप 5 में एंट्री ली है। शो को 1.8 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन्स हासिल हुए हैं। जिसके कारण 'ये रिश्ता क्या कहलाता है ' नंबर 8 पर और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' नंबर 9 पर आ चुका है। 

यहां देखिए पूरी लिस्ट...

  1. गुम है किसी के प्यार में (GHKKPM) - 2.3
  2. अनुपमा - 1.9
  3. तेरी मेरी डोरियां - 1.9
  4. पंड्या स्टोर - 1.8
  5. बिग बॉस 17 - 1.8
  6. इमली - 1.8
  7. शिव शक्ति तप त्याग तांडव - 1.7
  8. ये रिश्ता क्या कहलाता है (YRKKH) - 1.7
  9. तारक मेहता का उल्टा चश्मा - 1.6
  10. बातें कुछ अनकही सी (बीकेएएस) - 1.6

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad