Stock Market: टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में पांच का मार्केट कैप जोरदार बढ़ा, जानें कौन सी कंपनी रही नंबर वन

 मार्केट- Live India News

 

मार्केट- Live India News

Photo:PIXABAY मार्केट
Stock Market:देश की टॉप- 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों (top 10 most valuable companies) में पांच का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 86,234.73 करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) सबसे ज्यादा प्रॉफिट में रही। भाषा की खबर के मुताबिक, टीसीएस के अलावा एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस फायदे में रहे। दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और भारती एयरटेल में गिरावट हुई। 

टीसीएस को सबसे ज्यादा फायदा


पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 167.22 अंक या 0.25 फीसदी मजबूत हो गया। इस दौरान टीसीएस (TCS) का बाजार मूल्यांकन 32,730.22 करोड़ रुपये बढ़कर 13,24,649.78 करोड़ रुपये हो गया। खबर के मुताबिक, बजाज फाइनेंस ने 21,697.96 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका मूल्यांकन बढ़कर 4,94,884.37 करोड़ रुपये हो गया। इंफोसिस का मूल्यांकन 18,057.94 करोड़ रुपये बढ़कर 6,13,655.04 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 7,730.16 करोड़ रुपये बढ़कर 5,87,104.12 करोड़ रुपये हो गया। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी नंबर वन



एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का बाजार पूंजीकरण 6,018.45 करोड़ रुपये बढ़कर 11,63,164.31 करोड़ रुपये हो गया। दूसरी तरफ,रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 19,336.49 करोड़ रुपये घटकर 15,68,216.88 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 4,671.54 करोड़ रुपये घटकर 6,62,057.43 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही। 

भारतीय स्टेट बैंक (SBI market cap) का बाजार पूंजीकरण 4,105.33 करोड़ रुपये घटकर 5,30,211.19 करोड़ रुपये और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,743.6 करोड़ रुपये घटकर 5,51,463.84 करोड़ रुपये रह गया। भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 196.19 करोड़ रुपये घटकर 5,19,082.95 करोड़ रुपये रह गया। 

Latest Business News

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad