nomakeup look
नो मेकअप लुक कैसे ट्राई करें-NoMakeup look tips in hindi
1.फाउंडेशन की जगह कंसीलर लगाएं
नो मेकअप लुक में सबसे पहले अपने चेहरे को आपको क्लींजर लगाकर साफ करना है और फिर इसपर कंसीलर लगाना है। ध्यान रखें कि आपको फाउंडेशन नहीं लगाना है जिससे आपकी स्किन की कोटिंग मोटी नजर आती है। इसे आप ऐसे लगाएं कि आपके चेहरे की कमियां नजर न आएं और ये आपके चेहरे पर एक बराबर से नजर आए।
2. प्राइमर लगाएं और गालों को ब्राइट करें
अब अपनी स्किन पर प्राइमर लगाएं और गालों को ब्लश की मदद से ब्राइट करें। आपको अपनी स्किन की के अनुसार और हल्के रंग के प्राइमर का चुनाव करना चाहिए। इसमें किसी गहरे रंग का चुनाव न करें जिससे आपकी स्किन हैवी मेकअप वाली नजर न आने लगे।
nomakeup look tips
3. काजल और लिपस्टिक लगाएं
अब अंत में अपने मेकअप लुक को कंप्लीट करने के लिए काजल और लिपस्टिक की मदद लें। आपको करना ये है कि अपनी पसंद के अनुसार काजल लगाएं और लिपस्टिक को आप थोड़ा हल्का शेड वाला भी रख सकते हैं। ऐसा करना आपके चेहरे को ग्लोदेने के साथ, फीचर्स को अलग से दिखने में मदद करेगा। तो, ये टिप्स अपनाएं और पाएं नो मेकअप लुक।