Stock market: मंथली एक्सपायरी के दिन मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 42 अंक चढ़कर 65,129 पर पहुंचा, निफ्टी में भी हल्की तेजी |















 शेयर बाजार- India TV Paisa

Photo:FILE शेयर बाजार

Stock Market: मंथली एक्सपायरी के दिन आज गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुला है। बीएसई सेंसेक्स सिर्फ 42.73 अंकों की तेजी के साथ 65,129.98 अंक पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी 3.00 अंकों की तेजी के साथ 19,350.45 अंक पर पहुंच गया है। मंथली एक्सपायरी होने के कारण आज दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की उम्मीद है। ऐसे में निवेशक सावधानी से ट्रेड करें। आपको बता दें कि घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती तेजी बरकरार नहीं रह पाई थी और दोनों सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लगभग स्थिर बंद हुए थे। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच कारोबार के अंतिम घंटे में बैंक तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार स्थिर ने अपनी बढ़त गवां दी थी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 11.43 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,087.25 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.80 अंक यानी 0.02 प्रतिशत के मामूली लाभ के साथ 19,347.45 अंक पर बंद हुआ था।  

Latest Business News

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad