शेयर बाजार: शेयर बाजार में शानदार तेजी का दौर जारी है। बुधवार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 289.51 अंक उछलकर 65,365.33 अंक पर पहुंच गया है। वहीं, एनएसई निफ्टी 82.95 अंकों की तेजी के साथ 19,425.60 अंक पर कारोबार कर रहा है। जियो फाइनेंशियल के शेयर में शानदार तेजी लौट आई है। शेयर 4.94% की तेज से 232.60 रुपये पर पहुंच गया है।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों का शुरुआती हीटमैप
सेंसेक्स