ICC टूर्नामेंट्स में पलट जाएगी टीम इंडिया की किस्मत, 11 महीने बाद वापसी करेगा ये खतरनाक खिलाड़ी

 Team India- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Team India


ICC टूर्नामेंट्स में पलट जाएगी टीम इंडिया की किस्मत, 11 महीने बाद वापसी करेगा ये खतरनाक खिलाड़ी

  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार का सामना करने के बाद अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के साथ एक नई शुरुआत करने वाली है। वहीं इसके बाद भारतीय टीम को एशिया कप और वर्ल्ड कप भी खेलना है। इसी बीच खबर आई कि टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी करीब एक साल बाद वापसी करने के लिए अब तैयार हो चुका है।

जल्द फिट होगा ये स्टार खिलाड़ी

टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से अपनी लोअर बैक की समस्या से जूझ रहे हैं। जिसके बाद उनकी पीठ की सर्जरी भी हुई। बुमराह अपनी चोट के चलते ही पिछले साल सितंबर के बाद से खेले नहीं हैं। लेकिन ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह अब फिट हो रहे हैं और उनका सितंबर में एशिया कप में वापसी करना तय है। ऐसे में ये खिलाड़ी करीब एक साल के बाद एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर लौटेगा। खबर है कि इस गेंदबाज ने हल्की गेंदबाजी शुरू कर दी है और बुमराह को मैदान पर लौटने में अभी कुछ महीने और लगेंगे।

Jasprit Bumrah

Image Source : GETTY

Jasprit Bumrah

कई बड़े मुकाबलों में खली कमी

बता दें कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को कई बड़े मौकों पर हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम बुमराह के बिना एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप में हारी। वहीं भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी बिना बुमराह के ही खेलनी पड़ी। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी जब टीम इंडिया हारी तो सबको जसप्रीत बुमराह की ही याद आई। लेकिन अच्छी खबर ये है कि वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले खेलने की उम्मीद है। 

एशिया कप के तुरंत बाद होगा वर्ल्ड कप

टीम इंडिया और बाकी टीमों के लिए वैसे भी ये एशिया कप काफी खास होने वाला है। क्‍योंकि इस बार 50 ओवर के मैच होंगे, क्‍योंकि इसके बाद अक्‍टूबर से लेकर नवंबर तक खेला जाएगा। खास तौर पर एशिया की सभी टीमों के लिए ये मौका होगा कि वे अपने आपको 50 ओवर के विश्‍व कप की तैयारी करें।

Latest Cricket News

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad