अब सस्ती रेट पर सरसों का तेल खरीद सकेंगे इस राज्य के लोग, ऐसे होगा ये कमाल

 Buy Mustard Oil- India TV Paisa

Photo:FILE Buy Mustard Oil

Buy Mustard Oil: दिन अच्छे हो या बुरे, आम इंसान की थाली पर कितना असर पड़ रहा है, ये मायने रखता है। देश में जिस सरकार ने अच्छे दिन का वादा किया था, उसके अच्छे दिन कितने अच्छे हैं यह जनता तय करेगी। फिलहाल के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता को राहत की सांस मिली है। आप ये भी कह सकते हैं कि राहत की तेल मिली है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोगों को सरसों का तेल राशन दुकानों के जरिये 110 रुपये प्रति लीटर की दर से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को सरसों का तेल प्रति लीटर अब लगभग 37 रुपये सस्ता मिलेगा। 

ऐसे होगा ये कमाल

अन्त्योदय अन्न योजना के अंतर्गत जून, 2023 से पहले गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वाले लाभार्थियों को सरसों का तेल 142 रुपये प्रति लीटर की दर पर मिल रहा था और गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) लाभार्थियों को 147 रुपये प्रति लीटर की दर से सरसों तेल मिल रहा था। मुख्यमंत्री ने बयान में कहा कि समाज के सभी वर्गों को राहत देने के लिए यह निर्णय लिया गया है। राज्य में 19,74790 राशन कार्डधारक हैं। उन्हें 5,197 सस्ते गल्ले की दुकानों से अनाज उपलब्ध कराया जाता है।

ये हैं बाजार में तिलहन की कीमतें

    • सरसों तिलहन - 4,730-4,830 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। 

 

    • मूंगफली - 6,200-6,260 रुपये प्रति क्विंटल। 

 

    • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,500 रुपये प्रति क्विंटल। 

 

    • मूंगफली रिफाइंड तेल 2,335-2,600 रुपये प्रति टिन। 

 

    • सरसों तेल दादरी- 8,950 रुपये प्रति क्विंटल। 

 

    • सरसों पक्की घानी- 1,535-1,615 रुपये प्रति टिन। 

 

    • सरसों कच्ची घानी- 1,535-1,645 रुपये प्रति टिन। 

 

    • तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल। 

 

    • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,400 रुपये प्रति क्विंटल। 

 

    • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,050 रुपये प्रति क्विंटल। 

 

    • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 7,600 रुपये प्रति क्विंटल। 

 

Latest Business News


Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad