पानी पीने का सबसे खराब समय कौन सा है |

 Worst_time_to_drink_water- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
Worst_time_to_drink_water

पानी पीने का गलत समय: पानी पीना शरीर और सेहत के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन, कई बार हम गलत समय पर पानी पीकर कुछ चीजों को खराब कर देते हैं।  जैसे कि गलत समय पर पानी पीने (worst time to drink water) से पाचन गतिविधियां प्रभावित रहती हैं। इतना ही नहीं गलत समय पर पानी पीने से डाइजेस्टिव एंजाइम्स खराब होते हैं और हम एसिडिटी, पेट में ब्लोटिंग, अल्सर, मोटापा और कब्ज के शिकार हो सकते हैं। इसके अलावा भी शरीर को कई नुकसान हो सकते हैं। इसलिए, जानते हैं कब पानी नहीं पीना चाहिए।

पानी पीने का सबसे खराब समय कौन सा है-Which time is not good for drinking water?

पानी पीने का सबसे खराब समय है हर बार खाने के तुरंत बाद। यानी कि नाश्ते के बाद, दोपहर के खाने के बाद या फिर रात के खाने के बाद। इसे ऐसे समझें कि खाने के दौरान और इसके 40 मिनट तक आपको पानी पीसे से बचना चाहिए। इसके अलावा अगर आप रात में 10 बजे सोते हैं तो 8 बजे के बाद पानी बिलकुल भी न पिएं। 

when_not_to_drink_water

Image Source : SOCIAL

when_not_to_drink_water

पानी कब नहीं पीना चाहिए-When not to drink water in hindi? 

-खाने के तुंरत बाद

-सोने से तुरंत पहले
-पेशाब करने के तुरंत बाद
-खाने के बीच में

पानी कब कब पीना चाहिए-What time of day should you drink the most water

-दिनभर का ज्यादातर पानी आपको दिन के समय में ही पी लेना चाहिए।
-सुबह उठकर सबसे पहले एक गिलास पानी पिएं। 
-खाने से पहने पानी पिएं।
-एक्सरसाइज के पहले, बाद में और इस दौरान भी आप पानी पी सकते हैं। 
-सोने से 2 घंटे पहले पानी पिएं। 

तुलसी के बीज और दूध के फायदे: जानें वेट लॉस में कैसे हैं मददगार |

इन स्थितियों के अलावा आपको जब सिरदर्द हो या माइग्रेन की दिक्कत हो तो भी आप पानी पी सकते हैं। साथ ही हमेशा पानी बैठकर ही आराम से पिएं। खड़े होकर कभी भी पानी पीने से बचें।  

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News


Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad