Anupamaa से नकुल को है सच में नफरत! एक्टर अमन माहेश्वरी ने किया बड़ा खुलासा

 Anupamaa- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
Anupamaa

Aman Maheshwari on Rupali Ganguly: टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'अनुपमा' में बीते दिनों कुछ महत्वपूर्ण एंट्री हुई हैं। जिनके आने से कहानी में बड़ा बदलाव आ गया है। यह एंट्री है अनुपमा की गुरु मां यानी अपरा मेहता और नुकल यानी अमन माहेश्वरी की। दोनों को दर्शकों ने काफी प्यार दिया है। वहीं अब अनुपमा की जिंदगी में नए विलेन के तौर पर भी नकुल को देख रहे हैं। तो ऐसे में अब अमन माहेश्वरी ने इस शो और लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को लेकर कुछ ऐसी बात कही है, जिसे जानकर आप भी हैरत करेंगे।  

रुपाली गांगुली की एक्टिंग पर क्या बोले अमन 

रूपाली गांगुली के साथ काम करने को लेकर एक इंटरव्यू में अमन ने कहा, "रूपाली मैम एक अभूतपूर्व अभिनेत्री हैं, उन्होंने अपने किरदार को निभाते हुए कितने बदलाव किए हैं, भाव उनके लिए एक स्विच ऑफ और ऑन की तरह हैं और वह बहुत नेक हैं। यह बहुत अच्छा है। उनके साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।"

डॉग लवर हैं रुपाली गांगुली 

इसके आगे अमन ने कहा, "वह अपना काम जानती है और वह यह भी जानती है कि अपने जीवन का आनंद कैसे लेना है। वह एक पशु-प्रेमी व्यक्ति है, वह मेरी तरह ही कुत्तों से प्यार करती है।

गुरु मां के भी फैन हैं अमन 

इसके साथ ही अमन ने यह बताया कि उन्हें गुरु मां का किरदार निभाने वाली अपरा मेहता के साथ काम करना कैसा लगा। वह बोले, "मैं सबसे अच्छी बहू के साथ काम करने के लिए धन्य महसूस करता हूं, जो रूपाली मैम और सर्वश्रेष्ठ सास अपरा मैम हैं। मैंने उन दोनों के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की। द गुरुकुल ट्रायो ने अपनी कहानी लेखन में जोड़ा। यह जीवन के उन पलों में से एक है जो मुझे अद्भुत लोगों के साथ एक स्क्रीन साझा करने के लिए मिलते हैं।

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad