भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार 'मंगल ही मंगल' वाला रहा। खुदरा महंगाई 25 महीने के निचले स्तर पर पहुंचने से उत्साहित बाजार ने लंबी छलांग लगाई। कंज्यूमर और हैवीवेट कंपनियों के शेयरों में तेजी लौटने से बीएसई सेंसेक्स 418.45 अंक उछलकर एक बार फिर 63,143.16 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 114.65 अंक की शानदार तेजी के साथ 18,716.15 पर बंद हुआ। आपको बता दें कि अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक रुख और व्यापक आर्थिक आंकड़ों के बेहतर रहने के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 626.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। सेंसेक्स सोमवार को 99.08 अंक या 0.16 प्रतिशत चढ़कर 62,724.71 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 38.10 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,601.50 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल
सेंसेक्स