GT vs RR: बिखरी राजस्थान की बल्लेबाजी, चार अहम बल्लेबाज पवेलियन लौटे

 jos buttler- India TV Hindi

Image Source : AP
जोस बटलर

GT vs RR: IPL 2023 का 48वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन राजस्थान को हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था। 

ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड 

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अभी तक आईपीएल में 4 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 3 मैचों में गुजरात टाइटंस की टीम ने बाजी मारी है। वहीं, एक मैच राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में गया है। दोनों ही टीमों ने एक-एक बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। गुजरात टाइटंस ने साल 2022 में और राजस्थान ने शेन वॉर्न की कप्तानी में साल 2008 में आईपीएल खिताब जीता था। 

IPL 2023 में ऐसा रहा है प्रदर्शन 

IPL 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम ने 9 में से 6 मुकाबले जीते हैं और 12 अंकों के साथ टीम प्वॉइंट्स टेबल में  पहले स्थान पर काबिज है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं और टीम 10 अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। 

दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल। 

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। 

Latest Cricket News


Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad