रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘सावरकर’ का टीजर रिलीज

 Swantantrya Veer Savarkar Teaser- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM/RANDEEP
Swantantrya Veer Savarkar Teaser

बॉलीवुड एक्टर Randeep Hooda ने वीर सावरकर की 140वीं जयंती पर, अपनी अपकमिंग फिल्म 'Swantantrya Veer Savarkar' का दमदार टीजर रिलीज किया है। रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' लंबे समय से सुर्खियों में हैं। रणदीप हुड्डा ने फिल्म में सावरकर का लीड रोल तो निभाया ही है, इसके साथ उन्होंने इस फिल्म में डायरेक्शन की कमान भी संभाली है। रणदीप ने फिल्म के टीजर के साथ इसका पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें रणदीप हुड्डा का लुक कमाल लग रहा है।

फिल्म 'Savarkar' का टीजर

रणदीप हुड्डा की फिल्म के टीजर की बात करें तो इसकी शुरुआत रणदीप हुड्डा की आवाज से होती है। फिल्म के टीजर में रणदीप हुड्डा, वीर सावरकर के किरदार में जंजीरों से घिरे दिख रहे हैं। टीजर में बताया गया है कि वीर सावरकर उन क्रांतिकारियों में से एक थे, जिनसे ब्रिटिश साम्राज्य के लोग सबसे ज्यादा डरा करते थे। टीजर में रणदीप कहते हैं, 'मूल्यवान तो लंका भी थी लेकिन जब बात किसी की स्वतंत्रता की हो तो रावण का राज हो या ब्रिटिश राज दहन तो होकर रहेगा।'

Swantantrya Veer Savarkar Release Date

आनंद पंडित के प्रोडक्शन की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की कंफर्म रिलीज डेट का ऐलान अब तक नहीं हुआ है। हालांकि, फिल्म के टीजर से साथ बताया गया है कि फिल्म इस साल ही रिलीज होने वाली है। टीजर देखने के बाद फैंस को फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में रणदीप हुड्डा के साथ Ankita Lokhande, अमित सियाल और अपिंदरदीप सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने बहुत मेहनत की है और जबरदस्त बॉडी बनाई है। रणदीप हुड्डा के वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते दिनों ही उनकी वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' रिलीज हुई है। इस सीरीज में रणदीप के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला नजर आई हैं।

यह भी पढ़ें:

Latest Bollywood News



Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad