नई संसद के लिए बॉलीवुड सेलेब्स का संदेश, नई संसद के लिए शाहरुख खान अनुपम खेर ने सुनाई कविता

 nai sansad- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
New Parliament photo

भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi 28 मई रविवार को पूजा और हवन करने के बाद नया संसद भवन देश की जनता को समर्पित करेंगे। बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर नई संसद का वीडियो शेयर करते हुए कविता का पाठ किया है। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'हमारे संविधान को बनाए रखने वाले, इस महान राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का प्रतिनिधित्व करने वाले और उसके एक व्यक्ति की विविधता की रक्षा करने वाले लोगों के लिए कितना शानदार नया घर है। नए भारत के लिए एक नया संसद भवन लेकिन भारत के गौरव के सदियों पुराने सपने के साथ। जय हिन्द!'

नई संसद पर अनुपम खेर की कविता

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने संसद का वीडियो शेयर करते हुए कविता लिखी है, 'यह भवन सिर्फ़ एक भवन नहीं, यह ठिकाना है 140 करोड़ देशवासियों के सपनों का.. यह प्रतीक है उनकी आशाओं का, यह हस्ताक्षर है उनके स्वाभिमान का..


यह जयघोष है दुनिया के सबसे बड़े जनतंत्र का, यह मंदिर हैं हमारे लोकतंत्र का.. इसकी नींव में वसुदैव कुटुंबकम का भाव है, इसकी ईंट ईंट दुनिया से हमारा संवाद है.. इसकी दीवारें हमारी आस्था सी अटूट हैं, इसकी छत हमारी एकता का मूर्त रूप है.. यह दिखाता है कि इंडिया कितना young है, यह बताता है हमारी चाहतों में कितना दम है.. यह जश्न है हमारे गौरवमयी इतिहास का, यह पर्व है एक नए आग़ाज़ का.. इसके उद्घाटन पर पूरे देश में त्यौहार जैसा हर्ष है, मेरा संसद भवन, मेरा गर्व है!'

अक्षय कुमार का New Parliament पर ट्वीट

अक्षय कुमार ने संसद का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'संसद के इस शानदार नए भवन को देखकर गर्व होता है। यह सदैव भारत की विकास गाथा का प्रतिष्ठित प्रतीक बना रहे।' बता दें कि संसद के नए भवन का उद्घाटन समारोह रविवार को  होगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक रीति से विशेष पूजा और हवन के साथ होगी। 

यह भी पढ़ें:

Latest Bollywood News

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad