शेयर बाजार में छुट्टी के बाद तेज शुरुआत, 250 अंक चढ़ा सेंसेक्स, इन शेयरों में कमाई के मौके

 Stock market Sensex nifty- India TV Paisa

Photo:FILE Stock Market Live

लॉन्ग वीकेंड के बाद आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार फिर से खुले हैं। शेयर बाजार में आज की तेज शुरूआत दिखाई दी है।  बाज़ार खुलते ही सेंसेक्स 250 अंक चढ़ गया, दूसरी ओर निफ्टी के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 276.61 अंक चढ़कर 61,389.05 और एनएसई निफ्टी 89.65 अंक की बढ़त के साथ 18,154.65 अंक पर खुला।

sensex top 30

Image Source : BSE

sensex top 30

विदेशी बाजारों में मिला जुला कारोबार 

अमेरिका में बैंकिंग सेक्टर की हलचल के बीच डॉओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सत्र के अंत में डॉओ 46.46 अंक गिरकर 34,051.70 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 4,167.87 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 12,212.60 पर बंद हुआ। वहीं एशियाई बाजारों में जापानी निक्केई 225 0.35 प्रतिशत तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.74 प्रतिशत चढ़ा, जबकि कोस्डैक 0.75 प्रतिशत चढ़ गया। दूसरी ओर हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग में भी सपाट कारोबार है। चीनी बाजार मंगलवार की छुट्टी के चलते बंद हैं।

आज इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट

दो मई को टाटा स्टील, अंबुजा सीमेंट्स, वरुण बेवरेजेज, बिड़ला केबल, सिग्निटी टेक्नोलॉजीज, डीसीएम श्रीराम, फिनो पेमेंट्स बैंक, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया, केईआई इंडस्ट्रीज, एस्टेक लाइफसाइंसेस, मोल्ड-टेक टेक्नोलॉजीज, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज, पंजाब एंड सिंध बैंक , सस्केन टेक्नोलॉजी, स्पंदना स्पूर्ति फाइनेंस और यूको बैंक अपने तिमाही की घोषणा करेंगे।

इन खबरों का भी दिखेगा बाजार पर असर 

आज कुछ शेयर खबरों के चलते भी एक्शन में दिखाई दे सकते हैं। अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन ने सभी रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। साथ ही बीते महीने मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई चार महीने के टॉप पर पहुंच गया। आज अडानी ग्रीन के शेयरों में तेजी दिखाई दे सकती है। कंपनी का प्रॉफिट 4 गुना बढ़ा है। बायोकॉन की सहयोगी कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स की मैन्यूफैक्चरिंग इकाई को बायोसिमिलर के लिए सर्टिफिकेट मिल गया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा का प्रॉफिट मार्च तिमाही में 13.86 फीसदी बढ़कर 684.12 करोड़ रुपये रहा। कोटक महिंद्रा बैंक ने भी इस दौरान 3495.6 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया जो पिछले साल के मुकाबले 26.3 फीसदी अधिक है। आरबीएल बैंक का प्रॉफिट मार्च तिमाही में 37 परसेंट और आईडीबीआई बैंक का 64.1 फीसदी बढ़ा है। 

Latest Business News


Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad