The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा ने बताया किन लोगों के लिए होता है बारिश का मौसम रोमांटिक, सुनकर आपकी भी छूट जाएगी हंसी

 twitter- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
The Kapil Sharma Show

कॉमेडी की दुनिया में अपना नाम बनाने वाले कपिल शर्मा को तो बच्चा-बच्चा जानता है। 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में इस बार एक नए किरदार की एंट्री हो रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हाल ही में इस शो में कृष्णा अभिषेक की एंट्री हुई है, जो शो में सपना का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में इस शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपिल शर्मा बता रहे हैं कि किन लोगों के लिए  बारिश का मौसम रोमांटिक होता है। द कपिल शर्मा शो का नया वीडियो सोनी टीवी ने रिलीज किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गरमी और हासिल की स्टारकास्ट नजर आ रही है। इस एपिसोड में स्टारकास्ट और कापिल जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कापिल स्टारकास्ट से पूछते हुए कि आपको कौन सा मौसम पसंद है। इसमें वह बोलती हैं ठंडी का मौसम। बहुत लोग कहते हैं कि बारिश का मौसम बहुत रोमांटिक होता है पर मेरे लिए नहीं है। इस पर कापिल कहते हैं कि बारिश का मौसम सिर्फ उन लोगों के लिए रोमांटिक होता है जिनकी नई-नई शादी हुई होती है। जिनकी शादी को 20-25 साल हो जाते हैं, उन्हें केवल कीचड़ दिखाई देता है। इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। 

बता दें पिछले सीजन तक कृष्णा इस शो का हिस्सा थे, लेकिन कुछ मतभेद के कारण उन्होंने शो छोड़ दिया था, लेकिन कृष्णा की वापसी से फैंस काफी खुश हैं। बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले ये भी खबर सामने आई थी कि 'द कपिल शर्मा शो' जून में बंद होने वाला है। हालांकि इसे लेकर कोई भी बयान सामने नहीं आया है। 



Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad