SRH vs DC: इस घातक गेंदबाज ने एक ही ओवर में झटके 3 विकेट, बल्लेबाजों पर बरपाया कहर।

 SRH vs DC - India TV Hindi

Image Source : IPLT20.COM
SRH vs DC

SRH vs DC: IPL 2023 में इस समय दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलर ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इस खिलाड़ी ने एक ओवर में ही तीन विकेट झटके और दिल्ली कैपिटल्स के बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। 

इस खिलाड़ी ने झटके तीन विकेट 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने चार ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने दिल्ली की पारी का 8वां ओवर फेंका। इस ओवर की पहली गेंद उन्होंने डॉट फेंकी। फिर दूसरी गेंद पर उन्होंने डेविड वॉर्नर को आउट किया। तीसरी गेंद पर मनीष पांडे ने 1 रन लिया। चौथी गेंद पर उन्होंने सरफराज खान को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अमन खान ने पांचवीं गेंद पर चौका जड़ दिया। फिर छठी गेंद पर उन्होंने अमन को आउट कर दिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा है। 

वॉशिंगटन सुंदर साल 2017 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। वह मिडिल ओवर्स में काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने आईपीएल के 58 मैचों में 36 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 354 रन भी बनाए हैं। 

दिल्ली ने बनाए सिर्फ 144 रन

दिल्ली की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए। मैच में बल्लेबाजी करने आई दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर फिल साल्ट बिना खाता खोले 0 रन पर आउट हो गए। इसके अलावा कप्तान डेविड वॉर्नर ने 21 और मिचेल मार्श ने 25 रनों का योगदान दिया। 10 रन की एक छोटी सी पारी सरफराज खान ने भी खेली। इसके अलावा 34-34 रन अक्षर पटेल और मनीष पांडे ने बनाए। हैदराबाद की ओर से 3 विकेट वॉशिंगटन सुंदर और 2 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने झटके।

Latest Cricket News

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad