IT स्टाॅक्स में 50% तक की आई बड़ी गिरावट, क्या निवेश का सुनहरा मौका या अभी करें इंतजार,

 आईटी स्टाॅक्स - India TV Paisa

Photo:FILE आईटी स्टाॅक्स

भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। सेंसेक्स 60 हजार और निफ्टी 17 से 18 हजार के बीच झूल रहा है। हालांकि, कई सेक्टर ऐसे हैं, जिनकी जबरदस्त पिटाई हुई है। उनमें से एक है आईटी सेक्टर, जिनमें शामिल कंपनियों के स्टाॅक्स में 50% तक की बड़ी गिरावट आई है। ऐसे में बड़ा सवाल कि क्या इन स्टाॅक्स में निवेश करने का सही समय या अभी और इंतजार करना सही होगा। आइए, जातने हैं कि शेयर मार्केट की क्या है इस पर राय।
































आईटी स्टाॅक्स आॅल टाइम हाई से कितने गिरे
Wipro 50%
Mphasis 51%
COFORGE LIMITED 34%
HCL Tech 23%
Infosys 35%
LTIMindtree 43%
Persistent 15%
TCS 23%
Tech Mahindra 44%

लंबी अवधि के निवेशक तो लगाएं पैसा

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आईटी स्टाॅक्स में यह गिरावट अमेरिका समेत यूरोपीया देशों में सुस्ती के कारण आई है। आईटी कंपनियों का बड़ा कारोबार विदेशी देशों से आता है। वैश्विक अर्थव्यवस्था अभी मंदी के दौर से गुजर रहा है। इसके चलते इन आईटी कंपनियों के स्टाॅक्स में बड़ी बिकवाली देखने को मिली है। ऐसे में शाॅर्ट टर्म में अभी निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। हां, जो निवेशक लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है। वो थोड़े-थोड़े पैसे लगाकर निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। जैसे-जैसे स्टाॅक नीचे जाए, अपने पोर्टफोलियों में एड करते जाएं। एक बात का जरूर ख्याल रखें कि निवेश सिर्फ अच्छी कंपनियों के स्टाॅक्स में ही करें। लंबी अवधि में अच्छी कमाई होगी।

Latest Business News


Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad