IPL 2023: अगर धोनी ने इस साल ले लिया IPL से संन्यास! तो कौन करेगा CSK की कप्तानी

 MS Dhoni, Ravindra Jadeja- India TV Hindi

Image Source : IPL/BCCI
एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा

IPL 2023:  आईपीएल 2023 के चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए कहीं न कहीं बेहद खास है। सीएसके के फैंस अपने चहेते खिलाड़ी एमएस धोनी के हर एक पल को अपनी यादों में कैद कर लेना चाहते हैं। यहीं कारण है कि माही जहां भी खेलने के लिए जाते हैं पूरा मैदान पीले रंग में रंग जाता है। जब धोनी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर होते हैं तो व्यूअरशिप के सभी रिकॉर्ड टूट जाते हैं। भला कौन जानता है कि ये धोनी का शायद अंतिम आईपीएल हो। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि धोनी इस साल संन्यास लेंगे या नहीं। धोनी अभी पूरी तरह से फिट हैं और सीएसके के लिए रन बना रहे हैं, लेकिन धोनी जब भी संन्यास ले उनके फैंस उन्हें एक यादगार विदाई देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन इसी बीच सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो जाता है कि क्या सीएसके भी इसके लिए तैयार है या नहीं? क्या सीएसके के पास धोनी का कोई विकल्प मौजूद है? सीएसके मैनेजमेंट और एमएस धोनी ने फ्रेंचाइजी के बारे में क्या सोचा है। 

कौन ले सकता है धोनी की जगह? 

आईपीएल में साल 2008 से सीएसके के लिए कप्तानी करने वाले एमएस धोनी अगर इस साल संन्यास ले लेते हैं तो उनकी टीम में ऐसे कौन-कौन से खिलाड़ी मौजूद हैं जो उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं। धोनी के रिटायरमेंट लेने के बाद टीम को तुरंत एक विकेटकीपर और एक कप्तान की जरूरत होगी। पिछले 16 सालों में सीएसके ने इन दोनों यूनिट के बारे में जरा सा भी नहीं सोचा होगा, लेकिन अब वक्त करीब आ चुका है जब उन्हें इसके बारें में सोचना होगा। कप्तानी की बात करें तो सीएसके की टीम तीन खिलाड़ी अभी ऐसे हैं जो आने वाले समय में उनकी कप्तानी कर सकते हैं। आइए उन खिलाड़ियों पर एक नजर डालें।

बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स को इस साल सीएसके की टीम ने ऑक्शन के दौरान अपने स्क्वॉड में शामिल किया। सीएसके ने उन्हें इस साल 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। बेन स्टोक्स के आ जाने से सीएसके की टीम मजबूत तो हो ही गई है, साथ ही टीम मैनेजमेंट उनके अंदर अपना कप्तान भी देख रही होगी, जो आने वाले सालों में टीम को लीड करेगा। इंग्लैंड टेस्ट टीम के लिए खेलते हुए बेन स्टोक्स ने बतौर कप्तान खुद को सबित किया है। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। बेन स्टोक्स एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो आने वाले कुछ सालों तक सीएसके की कमान को संभाल सकते हैं। लेकिन धोनी की तरह वो इतने लंबे समय तक टीम के साथ टीक पाएंगे या नहीं, ये सबसे बड़ा सवाल आ जाता है। वहीं जिस टीम को साल 2008 से एक भारतीय खिलाड़ी ने संभाला है क्या फैंस एक विदेशी कप्तान को धोनी की जगह देख पाएंगे। इतनी बड़ा फ्रेंचाइजी की कप्तानी करना बेन के लिए भी आसान काम नहीं होगा।

अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे एक ऐसा नाम जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए कई मैच खेले हैं। अजिंक्य रहाणे को इसी साल सीएसके ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। रहाणे इस आईपीएल में कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं। रहाणे कई मौकों पर टीम इंडिया की भी कप्तानी कर चुके हैं। एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में टीम में मौजूद रहाणे सीएसके के लिस्ट में शामिल हो सकते हैं, जिसे आने वाले समय में कप्तान बनाया जा सके। रहाणे की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी जीती थी। रहाणे धोनी की ही तरह एक शांत खिलाड़ी हैं। ऐसे में रहाणे के हाथों अगर इस फ्रेंचाइजी की कमान आती है तो वह टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। लेकिन रहाणे के साथ भी यही सवाल खड़ा हो जाता है कि कब तक। रहाणे लंबे समय तक टीम की कप्तानी नहीं कर सकेंगे, क्योंकि वह अभी 34 साल के हो गए हैं और ज्यादा से ज्यादा 5 सालों तक टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ 

ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके के लिए खेलते हुए तीन साल हो गए हैं। इन तीन सालों में इस खिलाड़ी ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। ऋतुराज गायकवाड़ को साल 2021 में नई पहचान मिली जब उन्होंने सीएसके के लिए खेलते हुए उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम किया। ऋतुराज ने घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। 26 साल के ऋतुराज गायकवाड़ अगर आज सीएसके की कप्तानी संभाल लेते हैं तो वह लंबे समय तक बतौर कप्तान टीम के लिए काम कर सकते हैं। उनके पास बेन स्टोक्स और अजिंक्य रहाणे के मुकाबले अनुभव जरूर थोड़ा कम है, लेकिन वह उम्र के मामले में वह इन दोनों से छोटे हैं और लंबे समय के लिए धोनी की तरह टीम के काम आ सकते हैं। ऐसे में उन्हें भी सीएसके मैनेजमेंट आने वाले समय में ट्राई कर सकती है।

Latest Cricket News


Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad