सचिन की सलाह से फॉर्म में लौटेंगे कैमरन ग्रीन, मुंबई इंडियंस ने लगाए हैं करोड़ों रुपये

 Cameron Green- India TV Hindi

Image Source : AP
Cameron Green

IPL 2023: आईपीएस 2023 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है। टीम ने अबतक खेले गए अपने दोनों मैच गंवा दिए हैं। मुंबई की ओर से कोई भी बल्लेबाज कुछ खास न कर सका है। टीम के सलामी बल्लेबाज कैमरन ग्रीन भी पूरी तरह से फेल रहे हैं। फैंस को उनसे बड़ी उम्मीदे थी। लेकिन उन्होंने सभी को निराश किया है। कैमरन ग्रीन को मुंबई की टीम ने इस साल 17.50 करोड़ रुपये में अपने स्क्वॉड में शामिल किया था। लेकिन उन्हें अभी तक कैमरन ग्रीन का फायदा नहीं हुआ है। लेकिन ग्रीन ने अब अपने कमबैक को लेकर एक बड़ा दावा किया है।

क्या बोले ग्रीन

कैमरन ग्रीन को उम्मीद है कि सचिन तेंदुलकर की सलाह से उन्हें लीग में मदद मिलेगी। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और मध्यम तेज गेंदबाजी से ग्रीन दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडरों में से एक बन गए हैं। ग्रीन अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए अपना फॉर्म नहीं दिखा सके हैं। मुंबई इंडियंस के आइकन सचिन तेंदुलकर से अपनी बातचीत के बारे में ग्रीन ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि ‘‘सचिन जब बोलते हैं तो हर कोई सुनना चाहता है। उन्होंने बताया कि सफेद गेंद के क्रिकेट में बल्ला कैसे थामना है ताकि आफ साइड पर ज्यादा रन बन सकें।’’ 

क्या ग्रीन पर करोड़ों रुपये मिलने का दबाव?

आईपीएल में करोड़ों रुपये में खरीदे जाने का कितना दबाव है, यह पूछने पर उन्होंने कहा कि ‘‘बिल्कुल नहीं। स्पोर्ट स्टाफ और सीनियर खिलाड़ियों से बात करके कोई दबाव महसूस नहीं होता है। उन्होंने मुझे कहा है कि अपने खेल का पूरा मजा लो और मैं वही कर रहा हूं।’’ ग्रीन टी20 में अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। मुंबई की टीम चाह रही होगी कि ग्रीन जल्द से जल्द अपने पुराने फॉर्म में लौट आएं।

ग्रीन भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट ऊंगली की चोट के कारण नहीं खेल सके थे लेकिन बाकी दो मैचों में उन्होंने वापसी की और अहमदाबाद टेस्ट में शतक जमाया था। आईपीएल के ठीक बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज होनी है लेकिन ग्रीन वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘मुझे इसकी चिंता नहीं है। मुझे आईपीएल में एक मैच में चार ओवर डालने हैं और हमें बीच में आराम भी मिलता है।’’

Latest Cricket News


Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad