अमेरिकी बाजार से मिले जबरदस्त सपोर्ट के दम पर आज महीने के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बंपर तेजी के साथ के बंद हुए। इस तरह बाजार में लगातार 7वें दिन तेजी जारी रही। निवेशकों की ओर से हर सेक्टर में खरीदारी करने से बीएसई सेंसेक्स लंबे समय बाद 61 हजार के पार बंद हुआ। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 463.06 अंक चढ़कर 61,112.44 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी ने अहम सपोर्ट को तोड़ते हुए 18 हजार के पार निकलकर बंद हुआ। निफ्टी 137.65 अंक की तेजी के साथ 18,052.70 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 23 शेयरों में तेजी रही, जबकि 7 में गिरावट दर्ज की गई। बायबैक के दम पर विप्रो के शेयर में आज सबसे अधिक 2.79% उछाल आया। बाजार बंद होने पर विप्रो का शेयर तेजी के साथ पर 384.80 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में आईटी, बैंकिंग, आॅटो और एफएमसीजी स्टाॅक में अच्छी तेजी देखने को मिली।