वीकली एक्सपायरी के दिन गुुरुवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 10.36 अंक चढ़कर 60,310.94 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 15.40 अंक टूटकर 17,798.20 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल शेयरों पर नजर डालें तो बजाज फाइनेंस और बजात फिनसर्व के शेयरों में नतीजों के दम पर अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा इन्फोसिस, एचसीएल, टेक महिंद्रा समेत तमाम आईटी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा टाटा मोटर्स, आईटी समेत कई स्टाॅक्स में गिरावट देखने को मिल रही है।