शेयर बाजार में तगड़ी खरीदारी, सेंसेक्स 500 अंक उछल कर बंद, इन स्टॉक ने किया मालामाल

 stock market- India TV Paisa

Photo:FILE stock market

अवकाश के बाद आज बुधवार को बाजार में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला। तेज शुरुआत को बरकरार रखने हुए शेयर बाजार दिन भर हरे निशान पर कारोबार करता रहा और बाजार के अंत में सेंसेक्स 582 अंक चढ़कर 59,689 पर और निफ्टी 159 अंक चढ़कर 17,557 बंद हुआ। 

बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही और सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ खुले। इस दौरान तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 247.02 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 59,353.46 अंक पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 67.90 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,465.95 अंक पर था।

Sensex top 30

Image Source : BSE

Sensex top 30

Latest Business News


Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad