शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 159.21 अंक टूटकर 59,567.80 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 47.55 अंक टूटकर 17,612.60 अंक पर बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, शेयर बाजार में एक बार फिर मुनाफावसूली हावी। इसके चलते बातार नीचे जा रहा है। निफ्टी का नेकस्ट सपोर्ट 17,500 पर है। वहां, से रिकवारी देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली तथा विदेशी कोषों की निकासी के बीच बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले थे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 168.88 अंक टूटकर 59,558.13 अंक पर आ गया था। सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, बजाज फिनसर्व और नेस्ले लाल निशान में बंद हुए। इन्फोसिस के शेयर 2.38 फीसदी गिरकर 1231 रुपये में बंद हुआ।