पत्रलेखा ने जलकर खाक हो चुके सेट का आखिरी वीडियो शेयर किया

 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM/AISHARMA812
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

स्टार प्लस के हिट टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में पत्रलेखा का किरदार निभाने वालीं ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) को अपने घर, सेट और कमरे की याद आ रही है। सोशल मीडिया पर आज पत्रलेखा ने एक वीडियो शेयर किया है जो फनी है लेकिन ये वीडियो पत्रलेखा के कमरे का आखिरी वीडियो है जो उनके फोन में सेव था। 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में पत्रलेखा का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) का ये वीडियो देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी।

वीडियो में ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) के चेहरे के एक्सप्रेशंस जबरदस्त हैं, जिन्हें देखकर फैंस उनके बिंदास अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो तो भले ही ऐसा है जिसे देखकर चेहरे पर हंसी आ जाए लेकिन इसके साथ जो पोस्ट ऐश्वर्या शर्मा ने शेयर किया है उसे पढ़कर आपको दुख भी होगा। दरअसल, वीडियो के साथ लिखे पोस्ट में ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि ये वीडियो उनके फोन के ड्राफ्ट में सेव था जो कि सेट पर बनाई गई आखिरी रील है। पोस्ट में आगे ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि वह अपने शूटिंग सेट, अपने घर और कमरे को बहुत याद कर रही हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने टूटे दिल का इमोटिकॉन भी शेयर किया है।

आग से जलकर खाक हुआ 'गुम है किसी के प्यार में' का सेट

बता दें कि स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'गुम हैं किसी के प्यार में' के सेट पर लगी भीषण आग से सब कुछ जलकर खाक हो चुका है। राहत की बात ये थी कि कोई भी इस आग से हताहत नहीं हुआ। सीरियल की शूटिंग एक बार फिर नए सेट पर शुरू हो चुकी है। नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह के इस सीरियल में इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं जो दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहे। सीरियल की कहानी की बात करें तो फिलहाल कुछ दिनों से कहानी सई और विराट के बेटे विनायक के इर्दगिर्द घूम रही है। होली के त्योहार पर सई की एंट्री चव्हाण हाउस में भी हो चुकी है।



Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad