Anupamaa: अनुपमा ने साड़ी छोड़ अपनाया नया लुक, Photo देख अनुज के उड़ेंगे होश

Anupamaa- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM/RUPALIGANGULY
Anupamaa

स्टारप्लस के सुपरहिट टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) की कहानी और इसके किरदार दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना चुके हैं। सीरियल में अनुपमा का किरदार निभाने वालीं रुपाली गांगुली की इस सीरियल में काम करने के बाद से इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। सीरियल में अनुपमा यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का गंभीर किरदार नजर आता है तो वहीं सोशल मीडिया पर रुपाली की असल जिंदगी दिखती है। 'अनुपमा' (Anupamaa) में हमेशा साड़ी में दिखने वालीं रुपाली गांगुली ने अपने नए लुक के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो वायरल हो रही है।

रुपाली गांगुली का वेस्टर्न लुक

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इस तस्वीर में स्टाइलिश लुक में पैंट और कोट में नजर आ रही हैं। रेड कलर के आउटफिट में रुपाली गांगुली को देखकर पहली नजर में आप भी नहीं पहचान पाएंगे कि ये वही अनुपमा हैं जो सीरियल में साड़ी में दिखती हैं। रुपाली की इस तस्वीर पर फैंस भी फनी कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने रुपाली गांगुली की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'अनुपमा का ये रूप देखकर बा और वनराज के होश उड़ जाएंगे।' एक दूसरे यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, 'अनुपमा का ऐसा अवतार देख अनुज तो हैरान हो जाएगा और वापस पहले जैसा हो जाएगा।'

छोटी अनु के जाने से टूटा अनुज

बता दें कि टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) की कहानी में छोटी अनु के जाने से अनुज और अनुपमा की जिंदगी में भूचाल आया है। अनुज अब अनुपमा के साथ वक्त भी नहीं बिताना चाहता और बात भी नहीं करता। दोनों के हंसते खेलते परिवार को बा की दी हुई बद्दुआ लगी है। छोटी के जाने के बाद से अनुज बिल्कुल टूट गया है और वह अपने आप को हर एक गलती का दोषी ठहराने लगा है। वह खुद को कोस रहा है और ये देखकर अनुपमा परेशान हो जाती है। अब देखना होगा सीरियल की कहानी में मेकर्स आगे क्या-क्या नए ट्विस्ट लाते हैं। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की बात करें तो उन्होंने अपने अब तक के करियर में टीवी के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी काम किया है।



Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad