क्या चाय पीने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है? जानें 3 हर्बल टी |

 chamomile tea- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
chamomile tea

Herbal tea for high cholesterol: हाई कोलेस्ट्रॉल का शरीर में जमा होना दिल की बीमारियों, मोटापा और डायबिटीज की ओर ले जा सकता है। ऐसे में जरूरी है कि शरीर में अनहेल्दी फैट तो जमा न होने दे। इसके लिए शरीर में फैट मेटाबोलिज्म तो तेज करें, जिसमें कि कुछ हर्बल टी आपके काम आ सकते हैं। जी हां, ये चाय प्राकृतिक ढंग से फैट लिपिड को पिघलाने में मदद करते हैं और आर्टरी में कोलेस्ट्रॉल जमा होने से रोकते हैं। तो, आइए जानते हैं कोलेस्ट्रॉल कम करने वाले हर्बल टी। पर उससे पहले जानते हैं क्या चाय पीने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है? 

क्या चाय पीने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है-does milk tea increase cholesterol? 

चाय, खास कर कि दूध वाली चाय पेट का मेटाबोलिक रेट बिगाड़ देते हैं जिससे फैट मेटाबोलिज्म स्लो हो जाता है और हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या बढ़ सकती है। साथ ही जिन चीजों के साथ आप चाय लेते हैं, वे पेट की गतिविधियों को प्रभावित करते हैं कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का कारण बन सकते हैं। इसकी जगह आप ये हर्बल टी लें।

lemongrass tea

Image Source : FREEPIK

lemongrass tea

कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली चाय-Herbal tea for high cholesterol in hindi

1. नींबू और अदरक वाली चाय-lemon ginger tea

नींबू और अदरक वाली चाय, कोलेस्ट्रॉल कम करने में मददगार है। दरअसल, अदरक का जिंजरोल एक गर्मी पैदा करता है जिससे फैट लिपिड पिघलने लगते हैं। तो, नींबू का विटामिन सी और साइट्रिक एसिड अनहेल्दी फैट और ट्राईग्लिसराइड को कम करने में मदद करता है। इस तरह ये कोलेस्ट्रॉल कम करने में मददगार है। 

पेट की गर्मी को शांत करने के लिए रोज़ाना पिएं ये ज़बरदस्त ड्रिंक्स, सेहत को मिलेंगे अन्य फायदे भी

 

2. लेमनग्रास टी-lemongrass tea

लेमनग्रास टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चाय है जो कि कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करते हैं। ये आर्टरी में जमा अनहेल्दी फैट और ट्राईग्लिसराइड को कम करते हैं और खून को साफ करते हैं। साथ ही ये दिल के काम काज को बेहतर बनाता है जिससे दिल हेल्दी रहता है। 

Health Benefits नाभि की साफ़ सफाई से स्किन ही नहीं सेहत भी होती है दुरुस्त, मिलते हैं चौंकाने वाले फायदे

 

3. कैमोमाइल टी-chamomile tea

कैमोमाइल टी,  कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करते हैं। ये खून को साफ करने के साथ अनहेल्दी फैट और ट्राईग्लिसराइड को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही ये शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को सही करने के साथ बॉडी डिटॉक्स करते हैं जिससे कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद मिलती है। तो, कोलेस्ट्रॉल कम करना है तो जरूर पिएं ये हर्बल टी।

हेल्थ टिप्स: गर्मी में झुलसे हुए चेहरे के पोर-पोर को चमकाएगा यह एक जूस, डायबिटीज की भी कर देता है छुट्टी

 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News


Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad