Samsung Galaxy S23 Series
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सैमसंग ने Samsung Galaxy Unpacked 2023 में Samsung Galaxy S23 सीरीज के तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। गैलेक्सी एस23 सीरीज के तहत तीन फोन पेश किए गए हैं जिनमें Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra शामिल हैं। Samsung Galaxy S23 को कई सारे बदलावों के साथ पेश किया है जिनमें रिसाइकल मैटेरियल भी शामिल हैं। आसान भाषा में कहें तो सैमसंग ने Samsung Galaxy S23 सीरीज के फोन को तैयार करने में रियाइकल मैटेरियल का पूरा इस्तेमाल किया है। यहां तक की पॉवर बटन, वॉल्यूम बटन, एस पेन और स्क्रीन प्रोटेक्टर ग्लास भी रिसाइकल मैटेरियल का बना है। सैमसंग ने Galaxy S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है जिसके साथ स्पेस जूम भी है। Galaxy S23 Ultra की डिजाइन में किसी तरह का कोई खास बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि कैमरा बंप Galaxy S22 Ultra के मुकाबले थोड़ा अधिक है। Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus के साथ आपको नई डिजाइन मिलेगी। इन दोनों फोन की डिस्प्ले फ्लैट है, जबकि Galaxy S23 Ultra के साथ कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। आइए जानते हैं सभी फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में...