Ind Vs Nz Photos:शुभमन पर फिदा हुई यह क्यूट फैन, टिंडर से की मांग, हार्दिक ने पृथ्वी को ट्रॉफी देकर जीता दिल

  


अहमदाबाद में शुभमन गिल ने तूफानी शतक से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने 63 गेंदों में 126 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में 23 साल के शुभमन ने 12 चौके और सात छक्के लगाए। गिल की इस पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रन पर सिमट गई। भारत ने यह मैच 168 रन से जीता। साथ ही टी20 सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। यह कप्तान हार्दिक के नेतृत्व में टीम इंडिया की लगातार चौथी टी20 सीरीज जीत है। मैच में कई दिलचस्प पल भी देखने को मिले। आइए तस्वीरों में मैच के रोमांचक पल देखते हैं।

1.शुभमन गिल ने झुककर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया

शुभमन ने 54 गेंदों में ही टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अपना पहला शतक जड़ा। इसके बाद उनके सेलिब्रेशन के स्टाइल ने फैन्स का दिल जीत लिया। उन्होंने झुककर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने मैच के दौरान एक हाथ से छक्का भी जड़ा। 17वें ओवर में शुभमन ने ब्लेयर टिकनर की गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से एक हाथ से छक्का लगाया।

टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल ने कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेशन किया।'

शुभमन ने शतक को इस तरह सेलिब्रेट किया

2. शुभमन को दिल दे बैठी यह क्यूट फैन

युवा शुभमन की लड़कियों के बीच खूब फैन फॉलोइंग है। इसी बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद एक फैन का पोस्टर खूब वायरल हो रहा है। यह फैन एक प्लेकार्ड के साथ मैदान में पहुंची थी। इस पर लिखा था- टिंडर, शुभमन से मैच करा दो। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

image

3. माइकल ब्रेसवेल का शानदार अटेम्प्ट

भारतीय पारी के दौरान न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने शानदार डाइविंग कैच पकड़ा। 13वें ओवर में टिकनर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने लेग साइड में शॉट खेला। गेंद मिड ऑन पर गई। वहां खड़े ब्रेसवेल ने दाईं ओर डाइव लगाते हुए हवा में शानदार कैच पकड़ा। हालांकि, डाइव के दौरान गेंद उनके हाथ से छूट गई। गेंद बाउंड्री के बाहर जा रही थी, लेकिन ब्रेसवेल के प्रयास से सिर्फ एक ही रन आया।

4. हार्दिक ने जीत के बाद पृथ्वी शॉ को दी ट्रॉफी

मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हार्दिक को सीरीज जीत की ट्रॉफी दी गई। ट्रॉफी लेने के बाद हार्दिक सीधे अपने खिलाड़ियों के पास गए। उन्होंने सभी को चौंकाते हुए ट्रॉफी पृथ्वी शॉ को दे दी। दरअसल, कप्तान का ट्रॉफी किसी युवा खिलाड़ियों को सौंपने का ट्रेंड है। हालांकि, पृथ्वी ने सीरीज के दौरान एक भी मैच नहीं खेला था, ऐसे में वह भी चौंक गए। हार्दिक के इस जेस्चर ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

image

imageLatest Live Cricket News 

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad