Pathaan:शाहरुख, कार्तिक के लिए अब तक अनलकी रही गणतंत्र दिवस की रिलीज, देखिए किसे मिली इस हफ्ते हिट की सौगात

 


 

साल के पहले महीने के आखिरी शुक्रवार पर सितारे दिलो जान से फिदा रहते हैं। जिनकी फिल्में क्रिसमस वाले शुक्रवार से चूकती हैं, वे सीधे गणतंत्र दिवस वाला हफ्ता पकड़ने की कोशिश करतें हैं। और, इस बार तो मौसम एक दिन पहले से ही बिगड़ने वाला है क्योंकि गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले बुधवार को ही शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने वाली है। शाहरुख और दीपिका दोनों के लिए ये दिन बहुत कांटे का है। 25 जनवरी का दिन दीपिका पादुकोण के लिए पहले लकी साबित हो चुका है, हालांकि शाहरुख के सितारे इस बार किस चाल चलेंगे, ये देखना दिलचस्प होगा। ‘पठान’ का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट आने में अभी देर है, तब तक के लिए चलिए आपको बताते हैं उन 10 फिल्मों के बारे में जो गणतंत्र दिवस वाले हफ्ते में रिलीज हुईं...

मणिकर्णिका (25 जनवरी 2019)

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनी फिल्म ‘मणिकर्णिका' में कंगना रणौत ने लक्ष्मी बाई का किरदार निभाने के साथ साथ इसे निर्देशित भी किया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 92.19 करोड़ रुपये कमा सकी इस फिल्म के बाद से ही कंगना रणौत का करियर डांवाडोल रहा है। इन दिनों वह फिल्म 'इमरजेंसी' के निर्देशन में व्यस्त हैं और इसमें इंदिरा गांधी का किरदार भी निभा रही हैं।

यह भी पढ़ें:

Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर एक्टर के साथ फैंस को भी मिलेगा बड़ा सरप्राइज!

 

ठाकरे (25 जनवरी 2019)

शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की बायोपिक 'ठाकरे' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शीर्षक किरदार निभाया। ठाकरे की पत्नी मीनाताई ठाकरे के किरदार में अमृता राव थीं। शिवसेना नेता संजय राउत ने बतौर निर्माता ये फिल्म बनाई थी। और इसका लेखन, निर्देशन किया अभिजीत पानसे ने। फिल्म हिंदी और मराठी भाषा में एक साथ रिलीज हुई फिल्म 'ठाकरे' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 18.19 करोड़ रुपये रहा।

यह भी पढ़ें:

लखनऊ: नाटू नाटू’ पर यूपी पुलिस का ये ट्वीट क्यों हो रहा वायरल? ‘RRR’ को भी दी नई फुलफॉर्म

 

पद्मावत (25 जनवरी 2018)

निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई और दर्शकों के दिल जीतने में कामयाब रही। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 302 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्म में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिकाएं थी।

यह भी पढ़ें:

अनुष्का शर्मा ने सेल्स टैक्स विभाग के नोटिस के खिलाफ खटखटाया HC का दरवाजा, जानें पूरा मामला

 

काबिल (25 जनवरी 2017)

ऋतिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म 'काबिल' प्रेम, बलात्कार और बदले की कहानी है। फिल्म में नायक और नायिका दोनों दृष्टिहीन होते हैं। संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता ऋतिक के पिता राकेश रोशन ही थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कारोबार किया और करीब 103.84 करोड़ रुपये कमाए।

यह भी पढ़ें:

Bollywood Biopics 2023:बॉलीवुड में तैयार हो रहे बायोपिक के 10 और बुलबुले, इसी महीने शुरू होगा असली इम्तिहान

 


Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad