सपा नेता अबू आसिम आजमी
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख और विधायक अबू आसिम आजमी ने दावा किया कि उनके पीए को फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई और मुगल बादशाह औरंगजेब के लिए अपशब्द कहे। यह जानकारी शनिवार को पुलिस के अधिकारी ने दी।
आजमी के निजी सहायक की शिकायत पर आपराधिक धमकी और अन्य अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत अज्ञात के खिलाफ कोलाबा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा, बुधवार शाम को फोन आया। फोन करने वाले ने आजमी के पीए के साथ-साथ औरंगजेब को अपशब्द कहे और फिर आजमी को जान से मारने की धमकी दी।
Tags:
महाराष्ट्र