Indigo Incident: तेजस्वी सूर्या ने गलती से खोला था इमरजेंसी गेट, भाजपा सांसद ने मांगी माफी: सिंधिया

 नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया - India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि पिछले महीने इंडिगो के एक फ्लाइट का आपात दरवाजा गलती से खोले जाने संबंधी घटना के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद तेजस्वी सूर्या ने माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि सूर्या ने खुद ही इस घटना की जानकारी दी थी। पिछले साल 10 दिसंबर को चेन्नई हवाई अड्डे पर हुई इस घटना को लेकर बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद सूर्या को कांग्रेस की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

इंडिगो की तरफ से क्या कहा गया?

विमानन कंपनी इंडिगो ने मंगलवार को कहा था कि एक यात्री ने पिछले महीने चेन्नई में विमान पर सवार होने के बाद उसका आपात दरवाजा गलती से खोल दिया था। उस समय विमान हवाई अड्डे पर था और तिरुचिरापल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले अनिवार्य इंजीनियरिंग जांच की प्रक्रिया अपनाई गई थी। 

सूर्या ने स्वयं घटना की सूचना दी थी: सिंधिया

सिंधिया ने यहां एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘जब घटना हुई, तब तेजस्वी सूर्या ने स्वयं उस घटना की सूचना दी थी, जिसके आधार पर पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया गया था क्योंकि डीजीसीए ने खुद इस घटना की जांच की है। पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया गया और बाकी सभी जांच की गई और उसके बाद ही विमान ने उड़ान भरी।'' 

Latest Live India News

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad