IND VS SL | तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया ने पद्मनाभस्वामी मंदिर में की अर्चना, केरल के रंग में ऐसे रंगे खिलाड़ी

 Team India- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
Team India

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच तिरुवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा। सीरीज के पहले दोनों मैचों में मिली जीत के बाद भारतीय टीम 2-0 से आगे है। तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम तिरुवनन्तपुरम के पद्मनाभस्वामी मंदिर दर्शन पर गई। 

पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंची टीम इंडिया

श्रीलंका के खिलाफ यहां तीसरा वनडे खेलने आई भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ सदस्यों ने शनिवार को यहां श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में प्रार्थना की। सूत्रों ने बताया कि कुछ क्रिकेटर और बीसीसीआई के अन्य अधिकारी सुबह दस बजे मंदिर पहुंचे। इनमें युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे शामिल थे। 

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

बीसीसीआई अधिकारियों और मंदिर के अधिकारियों के साथ क्रिकेटरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गईं। तीसरा वनडे यहां रविवार को खेला जाएगा। हालांकि इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कई स्टार खिलाड़ी मौजूद नहीं थे। टीम इंडिया के खिलाड़ियों की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि भारतीय क्रिकेटर्स ने केरल की प्रसिद्ध धोती पहनी हुई है। 

दोनों स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह

अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, चामिका करुणारत्ने, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, सदीरा समरविक्रमा, जेफरी वांडरसे, एशेन बंडारा, प्रमोद मदुशन, पथुम निसंका, दिलशान मधुशंका, महेश ठीकशाना

Latest Cricket News

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad