IND vs SL T20 Live Score: ईशान किशन और शुभमन गिल ने की पारी की शुरुआत
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। शुभमन गिल और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की है। बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले किशन इस मैच में भी बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन है।
06:38 PM, 03-Jan-2023
IND vs SL t20 Live: अर्शदीप सिंह टीम में नहीं
टी20 विश्व कप में भारत के लिए कमाल करने वाले अर्शदीप सिंह यह मैच नहीं खेल रहे हैं। टॉस के समय कप्तान हार्दिक ने बताया कि वह चनय के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसी वजह से उनकी जगह शिवम मावी को मौका दिया गया है। अर्शदीप के नहीं खेलने से भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी कमजोर हुई है।
06:34 PM, 03-Jan-2023
IND vs SL 1st t20 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतीय टीमः ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंकाई टीमः पथुम निसांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डीसिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, कसून रजिता, दिलशान मदुशंका।
06:32 PM, 03-Jan-2023
IND vs SL 1st t20 Live: श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस से पहले भारत के दो खिलाड़ियों (शुभमन गिल और शिवम मावी) को टी20 टीम की कैप दी गई थी। ये दोनों खिलाड़ी आज भारत के लिए पहला टी20 मैच खेल रहे हैं।
06:20 PM, 03-Jan-2023
IND vs SL 1st t20 Live: शिवम मावी और गिल का डेब्यू
इस मैच में शुभमन गिल और शिवम मावी का खेलना तय है। मैच से दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टी20 टीम की कैप दी गई। मावी पहली बार भारत के लिए खेलेंगे, जबकि शुभमन गिल इससे पहले टेस्ट और वनडे में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा चुके हैं।
05:43 PM, 03-Jan-2023
IND vs SL 1st t20 Live: शिवम मावी को याद आए अंडर-19 के दिन
भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी को इस सीरीज में टीम इंडिया में शामिल किया गया है। इसके बाद उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट के दिन याद किए। अंडर-19 क्रिकेट में मावी की टीम ने कमाल किया था। अब मावी देश की सीनियर टीम के लिए वह कमाल करना चाहते हैं।
Wankhede memories, reuniting with U19 teammates and the emotions of training in India colours 💙
In conversation with #TeamIndia speedster @ShivamMavi23 😎 - By @ameyatilak
Full Interview 🎥 🔽 #INDvSL https://t.co/fD8hPoHUx6 pic.twitter.com/NkPfL3NQ0P
— BCCI (@BCCI) January 3, 2023
04:38 PM, 03-Jan-2023
IND vs SL 1st t20 Live: श्रीलंका के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी शुरू, ईशान-गिल ने पहले ओवर में 17 रन बटोरे
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है। तीन मैच की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर भारतीय टीम विजयी आगाज करने की कोशिश करेगी। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या को भारत का कप्तान बनाया गया है, जबकि सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और लोकेश राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है। ऐसे में टीम इंडिया का नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतरना तय है।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी फिट हो चुके हैं और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे। हालांकि, टी20 टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया है। इसके बावजूद बुमराह भारतीय टीम के साथ अभ्यास करते दिख सकते हैं।