बेंगलुरु में मेट्रो का निर्माणाधीन खंभा गिरने से मां-बेटे की मौत

bengaluru metro- India TV Hindi

Image Source : TWITTER- ANI
मेट्रो का अंडर कंस्ट्रक्शन पिलर गिरा

बेंगलुरु: बेंगलुरु में एचबीआर लेआउट के पास आउटर रिंग रोड पर ‘नम्मा मेट्रो’ (बेंगलुरु मेट्रो) का एक निर्माणाधीन खंभा गिरने से एक महिला और उसके ढाई साल के बेटे की मौत हो गई। घटना में महिला का पति भी घायल हो गया। घटना मंगलवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे की है, जब मेट्रो के खंभे के निर्माण के लिए लगाए गए टीएमटी सरिये उनके स्कूटर पर गिर गए। खंभे की ऊंचाई 40 फीट से ज्यादा और वजन कई टन बताया जा रहा है।

'मां-बेटे को गंभीर स्थिति में अस्पताल लाया गया'


मौके पर मौजूद लोग तुरंत मां और बेटे को नजदीकी अस्पताल ले गए। हादसे में दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय तेजस्विनी और उसके बेटे विहान के रूप में हुई है। तेजस्विनी और विहान का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि विहान को सीने में भी चोट लगी। डॉक्टर ने कहा, "उन्हें बहुत गंभीर स्थिति में अस्पताल लाया गया था। हमने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो बच नहीं सके।"

पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए घटनास्थल के आसपास जाम लग गया था।

Latest Live India News

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad