Bigg Boss 16: अर्चना गौतम के भाई गुलशन ने बटोरी सारी टीआरपी, देखकर शालीन हुए लाल

Archana Gautam's brother twitter- India TV Hindi

Image Source : ARCHANA GAUTAM'S BROTHER TWITTER
Archana Gautam's brother

'बिग बॉस 16' के घर में इस समय ड्रामा और भरपूर मनोरंजन जारी है। फैंस इस शो को काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में इस शो में सभी घरवालों के घर वाले आए हैं। जो शो को और भी मजेदार बना रहा है। हाल ही में शालीन और टीना की माता की बिग बॉस में एंट्री हुई है। इसके पहले एमसी की माता और अर्चना के भाई और निमृत के पिता घर में थे। अर्चना के भाई की एंट्री भी बहुत धमाकेदार हुई। 

 

बता दें घर में आते-आते अर्चना के भाई डांस करते हुए आते हैं और उसे अपनी बहन को गले लगा लेते हैं, जिस पर अर्चना कहती हैं कि मम्मी नहीं आई- भाई जवाब देता है कि मम्मी की जगह मैं आया हूं, जिस पर अर्चना काफी गुस्सा हो जाती है। आज के एपिसोड में भी मॉर्निंग सायरन बजने के बाद बिग बॉस का एंथम बजता है। शिव, शालिन और गुलशन एक साथ मस्ती करते नजर आते हैं। जिम और वर्कआउट के बारे में चर्चा करते हैं। गुलशन ने आपका क्या होगा जेनब-ए-आली पर डांस किया और बाकी घरवाले एन्जॉय कर रहे हैं। 'बिग बॉस 16' ने भी कहा था अर्चना से ज्यादा अर्चना के भाई लाइमलाइट बटोर रहे हैं।

 

घर से जाते समय भी गुलशन सबसे एंटरटेड करते हुए गए। अर्चना का भाई अपने डांस मूव्स दिखाता हैं। शिव शालिन और उसके भाई के बीच उसे चिढ़ाते हुए डांस फेसऑफ़ के लिए कहता है। अर्चना का भाई शालिन के साथ जिम एरिया में जाता है और उल्टा लटक कर उसकी कसरत का हुनर दिखाता है। 



Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad