Bigg Boss 16: 'बिग बॉस' के घर में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री! आते ही शिव को किया KISS

twitter- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
Bigg Boss 16

‘बिग बॉस 16’ इन दिनों काफी चर्चा में है। फैंस इस शो को काफी पसंद भी करते हैं, इसी कारण से इस शो को 1 महीने बढ़ा भी दिया गया है। वही आज के एपिसोड की शुरुआत हर बार के जैसे लड़ाई से हुई। आपको याद होगा कि शिव हर बार बिग बॉस से कहते हैं कि घर में कोई लड़की वाइल्ड कार्ड भेज दों। लगता है 'बिग बॉस' ने उनकी सुन ली और घर में वाइल्ड कार्ड की एंट्री हो गई। 

twitter

Image Source : TWITTER

Bigg Boss 16

बता दें ये वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि शालीन ही हैं। जी हां आपने सही सुना शालीन महिला के रूप में तैयार होते हैं और शिव की पसंदीदा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनने का नाटक करते हैं और इसी दौरान उनको किस भी करते हैं। इसे देखकर घर वालों बहुत हंसते हैं और शालीन का मजाक बनाते हैं। इस लुक को पूरा करने के लिए शालीन ने लंबे बाल भी लगाए थे और लाल बंदी भी लगाई थी।

अर्चना टीना की हुई लड़ाई 

अर्चना टीना से लड़ती है जबकि वह कहती है कि वह देखेगी कि टीना अब स्टीम आयरन कैसे लेती है। बाद में, अर्चना सौंदर्या शर्मा से बात करती है और कहती है कि वह अब से टीना को चोर कहेगी। अर्चना कहती हैं कि उन्हें बस उन्हें एक महीने तक झेलना है और वह एक हफ्ते के बाद वहां से चली जाएंगी। इसी साजिद खान सुम्बुल तौकीर से पूछता है कि अगर उसके पिता 22 साल की लड़की को पसंद करते हैं तो वह क्या करेगी जो सुम्बुल को गुस्सा दिलाती है क्योंकि वह कहती है कि अगर यह प्यार पर आधारित नहीं है तो वह ऐसा नहीं होने देगी। जब साजिद अपनी सीमा पार करता है, तो सुम्बुल उस पर गुस्सा हो जाता है और जब वह उससे माफी माँगता है तो उसे यकीन नहीं होता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad