एमजी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा
- फोटो : अमर उजाला
एमजी हैक्टर के ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन अपनी MG Euniq 7 एसयूवी को पेश किया। एमजी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि यह एमपीवी हाइड्रोजन आधारित है। यह एमपीवी 3 मिनट में रिचार्ज हो सकती है। एमजी की नई एमपीवी एक बार की चार्जिंग में 600 किलोमीटर चल सकती है।
09:19 AM, 12-Jan-2023
Auto Expo 2023:मारुति सुजुकी की पहली कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV eVX से उठा पर्दा, जानें क्या है खास
Auto Expo live: ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन क्या रहेगा खास, कितनी कारें होंगी पेश, जानें सबकुछ
ब्रिटिश कार कंपनी एमजी की एसयूवी के साथ ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन का आगाज हो रहा है। पहले दिन इलेक्ट्रिक वाहनों का बोलबाला रहा। मारुति, टाटा से लेकर एमजी तक ने अपनी शानदार ईवी को शोकेस और रिवील किया।
Tags:
Business