अमेरिका में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान हुई बड़ी वारदात, गोलीबारी की घटना में 9 लोगों की मौत

 अमेरिका में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान गोलीबारी की घटना- India TV Hindi

Image Source : FILE
अमेरिका में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान गोलीबारी की घटना

अमेरिका के कैलिफोर्निया में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। कैलिफोर्निया के मॉन्टेरी पार्क में लूनर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान कम से कम 10 लोगों की गोली से मौत हो गई है। वहीं 16 लोग घायल हो गए। अमेरिकी मीडिया में आ रही खबरों में बताया गया है कि लॉस एंजिलिस के पास मोंटेरी पार्क में एक बड़ी भारी गोलीबारी हुई है। वहां पर लूनर न्यू ईयर के मौके पर हजारों लोग जमा हुए थे। तभी ये भयंकर फायरिंग की घटना शुरू हो गई।

खबरों में कहा गया है कि इस सनसनीखेज फायरिंग की वारदात में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस स्थानीय समय के मुताबिक शनिवार की रात मोंटेरे पार्क में हुई फायरिंग की घटना के समय पर ही मौके पर पहुंच गई और जवाबी कार्रवाई की।

बहरहाल अभी इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है कि कितने लोगों को गोलियां लगी हैं। बताया जा रहा है कि ये फायरिंग रात 10 बजे के बाद हुई। उस समय चीनी लूनर न्यू ईयर समारोह के लिए आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुटे हुए थे।

France:रक्षा क्षेत्र में भारत के साथ और आगे बढ़ना चाहता है फ्रांस, इस सेक्टर में भागीदार बनने की जताई इच्छा

Latest World News


Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad