पंजाब: 3 महीने के लिए CM बने चन्नी ने सरकारी खजाने से खाया 60 लाख रुपए का खाना, थाली की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

 Charanjit Singh Channi- India TV Hindi

Image Source : PTI/FILE
चरणजीत सिंह चन्नी

चंडीगढ़: पंजाब की सत्ता में सिर्फ तीन महीने के लिए मुख्यमंत्री बने चरणजीत सिंह चन्नी ने सरकारी खजाने से जो खाने के बिलों का पेमेंट किया है, वो चौंकाने वाला है। दरअसल एक आरटीआई में इस बात का खुलासा हुआ है कि नाश्ते में पराठे से लेकर रात के लजीज खाने तक के लिए पंजाब सरकार की ओर से सरकारी खजाने से भुगतान किया गया है। पूर्व सीएम चन्नी अपने 3 महीने के कार्यकाल के दौरान लगभग 60 लाख रुपए का खाना खा गए।

चन्नी के खाने की थाली पंजाब सरकार को 300 रुपए से लेकर 3900 रुपए तक पड़ी। चन्नी के घर कभी 300 रुपए तो कभी 500 रुपए की खाने की थाली आती थी। इसके अलावा ताज होटल से भी 3900 रुपए तक की थाली मंगवाई गई थी।

Latest Live India News

 

Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad