भारतीय क्रिकेट टीम
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को रांची में खेला गया। इस मैच में कीवी टीम ने भारत को हरा दिया। धोनी के शहर रांची में टी20 में भारत की यह पहली हार थी। इस हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई है। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर के अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका। न्यूजीलैंड के 177 रनों के टारगेट का पीछा कर रही टीम इंडिया 155 रन ही बना सकी। इस मैच में एक खिलाड़ी ऐसा था जिससे फैंस को बड़ी उम्मीदे थी, लेकिन टी20 में उस खिलाड़ी ने एक बार फिर से अपने प्रदर्शन से सभी को निराश कर दिया। इस खिलाड़ी ने हाल ही में हुए वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन टी20 में अभी तक इस खिलाड़ी का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो उन्हें टी20 टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।
फ्लॉप हो रहा ये खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में टीम इंडिया के हीरो रहे इस खिलाड़ी को मैनेजमेंट टी20 में ट्राई करना चाह रही है। लेकिन यह खिलाड़ी हर बार फ्लॉप साबित होते जा रहा है। हम बात कर रहे हैं शुभमन गिल की। गिल ने हाल ही में खेले गए वनडे सीरीज में तहलका तो मचाया था, मगर टी20 में उनका बल्ला खामौश नजर आ रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 में गिल ने सिर्फ 7 रनों की पारी खेली। एक ओर जहां गिल वनडे में एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं, वहीं टी20 में वह फ्लॉप साबित हो रहे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो टी20 क्रिकेट में उनका करियर खतरे में आ जाएगा। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच से पहले कहा था कि शुभमन के कारण पृथवी शॉ को अभी प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन शुभमन ने कप्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
कौन करेगा गिल को रिप्लेस
भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल टी20 में बार-बार अपने मौको को गंवा रहे हैं। गिल के बल्ले से रन न आने के कारण उन्हें टी20 टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो टी20 क्रिकेट में गिल को रिप्लेस कर सकते हैं। पृथवी शॉ और ऋतुराज गायकवाड जैसे खिलाड़ी ओपनर के तौर पर गिल की जगह ले सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों हाल ही में घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए थे। वहीं इन खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट भी कमाल का रहा है। गिल ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए कुल 4 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 16.45 की औसत से सिर्फ 65 रन बनाए हैं।
IND vs NZ 1st T20I: न्यूजीलैंड ने पहले T20 में टीम इंडिया को हराया, कीवी गेंदबाजों की फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज
कैसा रहा मैच का हाल
भारत ने इस मैच टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने आक्रामक रवैया अपनाया। कीवी टीम तेज शुरुआत के बावजूद 20 ओवर में 176 रन ही बना सकी। टीम इंडिया 177 के स्कोर का पीछा करने उतरी तो उन्होंने एक के बाद एक तीन विकेट गंवा दिए। एक समय भारत का स्कोर 15 रन पर तीन विकेट थे। वहां से दुनिया के सबसे बेहतरीन टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मैच को संभार, लेकिन उनके विकेट गिरने के बाद भारत का पारी एक बार फिर से लड़खड़ा गई और टीम इंडिया को यह मैच गंवाना पड़ा।
यह भी पढ़े: