भारत-बांग्लादेश, चटोग्राम टेस्ट
IND vs BAN 1st Test Day 2 Live Score: भारत और बांग्लादेश के बीच चटोग्राम में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट का आज दूसरा दिन है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट पर 278 रन बना लिए थे। टॉस जीतकर टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। 48 पर टीम के 3 विकेट गिर गए थे। इसके बाद ऋषभ पंत ने अपने ही अंदाज में तेजतर्रा 46 रन बनाकर पुजारा के साथ उपयोगी 64 रनों की पारी खेली। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने भी चेतेश्वर पुजारा के साथ 149 रन जोड़े। पुजारा 90 रन पर आउट हुए और एक बार फिर अपने शतक से चूक गए।
Live updates :IND vs BAN 1st Test Day 2 Live Score: यहां जानें दूसरे दिन के खेल की सभी ताजा जानकारी
Refresh
Dec 15, 2022
9:33 AM (IST)श्रेयस अय्यर आउट
चार जीवनदान का श्रेयस अय्यर फायदा नहीं उठा पाए और 86 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्हें इबादत हुसैन ने आउट कर भारत को 293 के स्कोर पर 7वां झटका दिया।
Dec 15, 2022
9:30 AM (IST)अश्विन ने खोले हाथ
रविचंद्रन अश्विन ने भी अब अपने हाथ खोले और दिन के 7वें ओवर में मेहदी हसन मिराज पर आगे बढ़ते हुए शानदार छक्का लॉन्ग ऑन के ऊपर से जड़ दिया। अश्विन अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं और भारत का स्कोर अय्यर के साथ मिलकर कम से कम 350 पार ले जा सकते हैं।
Dec 15, 2022
9:28 AM (IST)अय्यर को चौथा जीवनदान
श्रेयस अय्यर को इस मैच में तीसरा जीवनदान मिला है। पहले दिन एक बार जहां इबादत हुसैन ने उनका कैच छोड़ा था तो उनकी गेंदबाजी पर ही गेंद स्टंप पर लगी लेकिन गिल्लियां नहीं गिरी थीं। पहले दिन 30 और 67 के स्कोर पर उनके दो कैच छूटे। दूसरे दिन एक बार फिर गेंदबाजी इबादत कर रहे थे और लिटन दास ने बाउंड्री लाइन पर कैच छोड़ दिया जब वह 85 रन पर थे। वह अपने दूसरे टेस्ट शतक से अब 14 रन दूर हैं।
Dec 15, 2022
9:02 AM (IST)दूसरे दिन का खेल शुरू
दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है और सेट बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का साथ देने आए हैं रविचंद्रन अश्विन। गेंदबाजी की शुरुआती की है पहले दिन के सफल गेंदबाज तैजुल इस्लाम ने।
Dec 15, 2022
8:17 AM (IST)बस कुछ ही देर में शुरू होगा खेल
दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा। दिन की शुरुआत में अय्यर के साथ अश्विन बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
Dec 15, 2022
8:11 AM (IST)अय्यर पर होगी नजर
पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे दिन अब उनके ऊपर ही टीम इंडिया की पारी निर्भर होगी। जितनी देर तक श्रेयस क्रीज पर रहेंगे टीम इंडिया का स्कोर उतना ही आगे जाएगा। हालांकि, अश्विन को अब आना है और वह भी अच्छी खासी बल्लेबाजी कर सकते हैं।