Japan Vs Croatia Live: जापान की नजर पहली बार अंतिम-8 में पहुंचने पर, क्रोएशिया से मैच, 18 मिनट तक कोई गोल नहीं

 


 

08:53 PM, 05-Dec-2022

Japan vs Croatia Live: 18 मिनट के बाद भी कोई गोल नहीं

18 मिनट के बाद भी दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं लग सका है। क्रोएशियाई टीम ने अब तक दो शॉट अटेम्प्ट किए हैं। इनमें से एक ऑन टारगेट रहा। हालांकि, जापान के गोलकीपर ने गोल होने से बचा लिया। वहीं, जापान की ओर से अब तक सिर्फ एक शॉट अटेम्प्ट हुआ है।

08:42 PM, 05-Dec-2022

Japan vs Croatia Live: नॉकआउट स्टेज में क्रोएशिया का बेहतरीन रिकॉर्ड

क्रोएशिया की टीम तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप के राउंड ऑफ-16 में पहुंची है। पिछली दो बार जब क्रोएशिया की टीम राउंड ऑफ-16 में पहुंची थी तो जीतने में कामयाब रही थी। 1998 में क्रोएशिया ने प्री-क्वार्टर फाइनल में रोमानिया को 1-0 से और 2018 में डेनमार्क को पेनल्टी शूटआउट में हराया था। क्रोएशिया ने फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक नॉकआउट स्टेज में कुल आठ में से सिर्फ दो मैच गंवाए हैं। चार में टीम ने जीत हासिल की, जबकि दो ड्रॉ रहे।

08:35 PM, 05-Dec-2022

Japan vs Croatia Live: जापान के लिए शानदार मौका

जापान ने इस टूर्नामेंट में अपने दोनों यूरोपीय प्रतिभागियों के खिलाफ जीत हासिल की है। स्पेन और जर्मनी दोनों को जापान ने ग्रुप स्टेज में 2-1 से हराया था। जापान की टीम चौथी बार प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। 2010 और 2018 में भी टीम अंतिम 16 में पहुंची थी। हालांकि, इस स्टेज के आगे टीम कभी नहीं बढ़ पाई है। 2002 में जापान को प्री-क्वार्टरफाइनल में तुर्किये ने हराया था। 2010 में पराग्वे ने पेनल्टी शूटआउट में, 2018 में बेल्जियम ने राउंड ऑफ-16 में हराया था। एशिया की ओर से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों में डीपीआर कोरिया (1966) और कोरिया रिपब्लिक (2002) है।

08:32 PM, 05-Dec-2022

Japan vs Croatia Live: क्रोएशिया की टीम सबसे उम्रदराज

नॉकआउट मैचों में क्रोएशिया की स्टार्टिंग लाइन अप की औसत उम्र 29 साल 330 दिन है। यह 2006 वर्ल्ड कप के बाद से इस टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में सबसे उम्रदराज स्टार्टिंग लाइन अप है। 2006 फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में फ्रांस की स्टार्टिंग लाइन अप की औसत उम्र 30 साल आठ दिन थी।

08:29 PM, 05-Dec-2022

Japan vs Croatia Live: दोनों टीमों की स्टार्टिंग लाइन अप

दोनों टीमों की स्टार्टिंग लाइन-अप

08:23 PM, 05-Dec-2022

Japan Vs Croatia Live: जापान की नजर पहली बार अंतिम-8 में पहुंचने पर, क्रोएशिया से मैच, 18 मिनट तक कोई गोल नहीं

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज राउंड ऑफ-16 में जापान का सामना क्रोएशिया से है। यह मुकाबला कतर के अल जनौब स्टेडियम में खेला जा रहा है। जापान ने ग्रुप स्टेज में दो मैच जीते थे। उसने स्पेन और जर्मनी जैसी दो मजबूत टीमों को हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, क्रोएशिया की टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही थी। उसने तीन में से एक मैच जीता था, दो मैच ड्रॉ रहे थे।



Source link

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

AD

 


Ad